Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के सर्वे को लेकर फैली हिंसा के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। एक तरफ जहां स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए गए हैं, तो दूसरी ओर हिंसा के आरोपियों को धड़ाधड़ गिरफ्तार कर रही है। पिछले 4 दिनों में करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं हालात, सामान्य होने के चलते स्कूल-कॉलेज और मार्केट्स खोले गए हैं।

संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर मच बवाल के बीच मंगलवार को स्थिति सुधरने लगी थी, जिसके चलते बुधवार को स्कूल-कॉलेज और बाजार खोल दिए गए। हालांकि इंटरनेट सेवा अभी भी बंद हैं, इसे आज शाम 5 बजे तक के लिए बंद किया गया है। एसपी केके विश्नोई ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए जल्द ही इंटरनेट सेवा भी बहाल होगी।

आज की बड़ी खबरें

संभल हिंसा को लेकर एक्शन में UP Police

दरअसल, संभल हिंसा को लेकर जारी कार्रवाई के बीच यूपी पुलिस के एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले में सात एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 25 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। एसपी ने कहा कि संभल के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को 23 नवंबर को बीएनएस की धारा-168 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

फेक न्यूज पर एक्शन में यूपी पुलिस

मंगलवार को खुले थे स्कूल-कॉलेज

एसपी केके बिश्नोई ने जानकारी दी कि संभल में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इंटरनेट बंद करवा दिया था, जिससे कोई फेक न्यूज न फैला सके। अभी भी ये बंदी जारी हैं, लेकिन इसके अलावा बाकी की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्कूल और बाज़ार भी खोले गए थे। जल्द ही इंटरनेट की गतिविधियां भी शुरू होंगी।

बाहरी नेताओं की एंट्री पर जारी है रोक

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शामिल 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान कर ली है और 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले में शांति बनाए रखने के लिए मुख्य रास्तों पर पुलिस व संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात रही। इस बीच, हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द बहाल करने की बात कही है और अमन कमेटियों से भी बात की गई है। संभल हिंसा से जुड़ी सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।