Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल जिला 2024 में सबसे चर्चित रहा। वहां की शाही जामा मस्जिद में मंदिर के दावों से लेकर सर्वे, हिंसा और बिजली चोरी की घटनाओं के साथ ही पुराने मंदिरों के मिलने की खबरें सामने आईं। वहीं शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी को लेकर अब हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई, और इसे वक्फ की जमीन बताया। ओवैसी के दावों पर संभल के डीएम ने जवाब दिया है।

असदुद्दीन औवैसी ने यूपी पुलिस द्वारा, शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी को लेकर दावा किया है कि यह चौकी पूरी तरह से अवैध है, क्योंकि इसे वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाया जा रहा है, जबकि डीएम ने इन सारे दावों को सिरे से खारिज किया और कहा कि निर्माण नियम के तहत हो रहा है।

आज की बड़ी खबरें

क्या है ओवैसी का दावा?

दरअसल, AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा है कि संभल की जामा मस्जिद के पास, यूपी पुलिस जो चौकी बना रही है, वह वक्फ की जमीन पर है। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस चौकी का निर्माण प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।

असदुद्दीन ओवैसी ने जमीन से संबंधित कुछ दस्तावेज भी पोस्ट किए और पुलिस चौकी के निर्माण पर उठते सवालों और जमीन वक्फ की होने के दावे को लेकर कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है। पुलिस चौकी के निर्माण वाली जगह पर उठ रहे सवालों के बीच संभल जिले के डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया ने सारे दावों को खारिज किया है।

संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने पर भड़के ओवैसी

डीएम ने सारे दावों को कर दिया खारिज

वक्फ की जमीन पर पुलिस चौकी बनने के दावों पर संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि चौकी का निर्माण पूरी तरह से नियमों के अनुसार किया जा रहा है। पुलिस चौकी के संबंध में हमारे पास दो अधिवक्ता आए थे और इससे संबंधित कुछ दस्तावेज हमे सौंपे गए थे, परीक्षणों में दोनों ही दस्तावेज रजिस्टर्ड नहीं है।

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि अभी तक जो भी कार्यवाही हमारे द्वारा की जा रही है, वह नियम अनुसार ही की जा रही है। चौकी का निर्माण भी नियम अनुसार किया जा रहा है। स्वतंत्रता के बाद से यह आजाद भूमि के और नगर पालिका की संपत्ति के रूप में यह दर्ज है, जिसके दस्तावेज भी उनके पास मौजूद हैं। अगर कोई दूसरा व्यक्ति भी दस्तावेज लेकर आता है तो है, हम उसका भी परीक्षण करेंगे।

बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए थे और यह तक कहा था कि पूरे देश में मुस्लिम इलाकों में स्कूल और अस्पताल बनवाने पर ध्यान नहीं दिया जाता है, बल्कि पुलिस स्टेशन ज्यादा बनाए जाते हैं। संभल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।