Sambhal News: संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) के खिलाफ बिजली चोरी से जुड़े आरोपों के मामले में बीते दिन FIR दर्ज की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बिजली विभाग ने उन पर 1 करोड़ 91 लाख रुपये जुर्माना लगाते हुए नोटिस भेज दिया है। इतना ही नहीं, बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर की बिजली भी काट दी है।

समाजवादी पार्टी के सांसद के संभल स्थित निजी आवास पर, भारी पुलिस बल के साथ पहुंची बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर पर बिजली की खपत के लिए लोड चेक किया था। इसके अलावा पुराने खराब मीटर हटाकर नए लगाए गए स्मार्ट मीटर की भी जांच की थी बिजली विभाग की टीम ने पुराने मीटर्स को जांच के लिए लैब में भेज दिया है।

आज की बड़ी खबरें

जिया उर रहमान के पिता के खिलाफ भी FIR

रिपोर्ट्स के अनुसार बिजली विभाग की टीम का आरोप है कि जब वे सांसद के संभल स्थित आवास पर पहुंचे थे तो सांसद के परिजन ने दरवाजा नहीं खोला था। इतना ही नहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि सांसद के पिता ममलूकर्रहमान बर्क ने उन्हें बदले की धमकी दी थी और यह तक कहा था कि हमारी सरकार आने पर अंजाम भुगतना होगा।

अखिलेश यादव ने किया बचाव

सपा सांसद के खिलाफ बिजली विभाग की छापेमारी और कार्रवाई को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार मुसलमानों के घरों पर छापेमारी कर रही है। आज वे एक सांसद (जिया उर रहमान बर्क) के आवास पर पहुंचे और वहां छापेमारी की। मैं कहूंगा कि मुख्यमंत्री को अपने सांसदों पर भी छापेमारी करनी चाहिए।

जिया उर रहमान बर्क के घर सुबह-सुबह क्यों पहुंची पुलिस

सोलर पैनल और जेनरेटर की वजह से कम लोड

बिजली विभाग के आरोपों से इतर इस मामले में सांसद के वकील ने छापेमारी पर आपत्ति जताई और सांसद के घर पर बिजली का लोड ज्यादा होने की खबरों को खारिज किया। उन्होंने दावा किया कि घर पर दस किलोवाट का सोलर पैनल और पांच किलोवाट का जेनरेटर भी लगा है। सांसद के वकील का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी इन सारी बातों की अनदेखी कर रहे हैं।

इस विवाद पर सांसद जिया उर रहमान के पिता ममलूक उर रहमान बर्क ने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि सीएम योगी के दबाव में अधिकारी काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि सांसद को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और माहौल को खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट की वजह से बिल कम आ रहा है और मामले को लेकर गुमराह किया जा रहा है। संबल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।