Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हुई हिंसा कंट्रोल करने के बाद अब यूपी पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है और हिंसा करने वाले लोगों को पहचान भी कर रही है। इस मामले में अब यूपी पुलिस के मुताबिक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है क्योंकि जांच कर रही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जमीन में दबे कुछ कारतूस बरामद किए हैं। हैरानी की बात यह है कि इन पर POF यानी पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री लिखआ हुआ है। वहीं एक पर FN Star लिखा हुआ है।

इस खुलासे को लेकर एसपी कुष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी है कि यह 9mm की गोलियां है। इसके अलावा मौके से 12 बोर और 32 बोर के कारतूस भी मिले हैं, जिनको लेकर जांच एजेंसियों ने नए सिरे से बिंदुओं को जोड़ना भी शुरू कर दिया है।

आज की बड़ी खबरें

6 राउंड में फायरिंग के मिले थे कारतूस

एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि कुल 6 फायर किए हुए कारतूस मिले हैं। यह जांच और तलाशी जारी रहेगी। यह एक संवेदनशील मामला है। हम घटना के फुटेज में दिखाई देने वाले व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं। अहम बात यह भी है कि संभल से पहले कई बार समय-समय पर आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है। कुछ लोगों के द्वारा आर्म्स की भी स्मगलिंग कराई जाती है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच पड़ताल करेगी। इसलिए अब पुलिस मामले में NIA से भी जांच में मदद लेने वाली है।

संभल जाने को लेकर राहुल गांधी का संग्राम

पुलिस ने जताई बड़ी साजिश की आशंका

पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसे साजिश के नजरिए से देखा जा रहा है। जांच में अन्य एजेंसियों की मदद ली जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भूमिका अहम होगी। पुलिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि 24 नवंबर की घटना में बड़ी साजिश हो सकती है। इस मामले में आर्म्स स्मगलिंग और आतंकवाद के संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी।

यूपी पुलिस ने कहा कि कारतूस को जांच के लिए भेज दिया है, साथ ही एनआईए और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा। घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। ऐसे में पुलिस इस मामले की पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर भी जांच कर रही है। संभल से जुड़ी सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।