बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा जानबूझकर करवाई गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और बीजेपी के पास किन्हीं सवालों का जवाब नहीं और इसलिए यह हिंसा करवाई गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम थे तो अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती क्यों नहीं की गई? अखिलेश यादव ने पत्रकारों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने घटना को सामने लाया।
राजनीतिक लाभ के लिए बहराइच दंगे की साजिश रची- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव का वक्त आ गया है और बीजेपी ने ही राजनीतिक लाभ लेने के लिए बहराइच दंगे की साजिश रची। लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हार के बाद भाजपा थोड़ा बहुत रुकी है। इस बार करहल उनको सबक सिखाएगा।
अखिलेश यादव मैनपुरी में थे। दरअसल करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है और यहां से तेज प्रताप यादव उम्मीदवार हैं। तेज प्रताप यादव का आज नामांकन था और उसी के बाद अखिलेश यादव मीडिया से बात कर रहे थे। अखिलेश यादव ने करहल उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता यहां पर हमेशा सपा को चुनती रही है और इस बार पहले से भी अधिक समर्थन मिलेगा।
बहराइच हिंसा: ‘अभी पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया, अगर नहीं मिला तो…’, मृतक रामगोपाल की मां का छलका दर्द
बीजेपी पीडीए से घबराई हुई है- सपा मुखिया
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में बीजेपी पीडीए से घबराई हुई है और अब तो नाम भी लेना भूल गई है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादियों के विकास को भाजपा ने रोकने का काम किया है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर पुलिस के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में जिसको चाहे गिरफ्तार करा दो, पत्रकारों की भी गिरफ्तारी कराई जा रही है। अखिलेश यादव से मिल्कीपुर में उपचुनाव न होने को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि इंटरनल सर्वे कराया गया था, जिसमें मिल्कीपुर बीजेपी हार रही थी। इसलिए चुनाव रोक दिया गया।