लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं और सभी दलों के नेता अपनी रणनीति और गठजोड़ को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय लोकदल के साथ उनका गठबंधन लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं!”
रालोद के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर डील फाइनल हो गई है। रालोद वेस्ट यूपी में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अंबुज पटेल ने कहा कि बीजेपी द्वारा जो साजिश चल रही थी, उसे आज विराम दे दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ यूपी बीजेपी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि गठबंधन से बीजेपी के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन दोनों दलों का जनाधार खत्म हो चुका है।
सीटों के बंटवारे को लेकर आईएनडीआईए में टकराव
केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पिछले साल बनाए गए विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) में लगातार टकराव की बातें सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी बात सीटों के बंटवारे को लेकर है। कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी में इसको लेकर मीटिंग भी हो चुकी है, हालांकि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को उतनी सीटें देने के पक्ष में नहीं है, जितनी वह मांग रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन के ऐलान से यह तय हो गया कि आने वाले दिनों में सीटों को लेकर टकराव बढ़ सकता है।
यूपी में समाजवादी पार्टी और रालोद बड़ा आधार है
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल दोनों का उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से ज्यादा आधार है। ऐसे में 80 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में दोनों दल अपने लिए समुचित जगह चाहते हैं और सहयोगियों को बराबर सीट देने के पक्ष में नहीं है। दूसरी तरफ बुधवार 17 जनवरी 2024 को कांग्रेस और सपा के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक में सपा नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली पहुंचे। वहीं कांग्रेस की ओर से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए। कांग्रेस ने उन्हें 20 से 28 सीटों की सूची सौंपी है।
कांग्रेस ने यह सूची साल 2009 के लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर बनाया है। वर्ष 2009 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस ने यूपी से 21 सीटें जीती थीं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने 2009 की 21 सीटों के अलावा उन लोकसभा क्षेत्रों पर भी अपना दावा जताया है जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट में पड़ रही है।
हाल ही में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के साथ सभी सीटों को लेकर बात हुई है, लेकिन सभी सीटों पर न कांग्रेस लड़ेगी और न ही समाजवादी पार्टी लड़ेगी। यह हम तय करके लड़ेंगे कि सपा और कांग्रेस को किन-किन सीटों पर लड़ना है। उस जो फैसला होना है, वो अभी आगे होगा।