कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के सिख दंगों पर एक बयान दिया है, जिस पर भाजपा ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। दरअसल सैम पित्रोदा ने हाल ही में अपने एक बयान में सिख दंगों को लेकर कहा कि 1984 में हुआ तो हुआ, आपने क्या किया पांच साल? पित्रोदा के इसी बयान पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनकी आलोचना की और ट्वीट कर कहा कि ‘देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।’ दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि 1984 में सिखों की हत्याएं राजीव गांधी के कहने पर की गई थीं। जब इस बारे में ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से सवाल किया गया तो उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि “यह एक और झूठ है, और 1984 के बारे में क्या? 1984 हुआ तो हुआ। आपने (भाजपा) क्या किया पांच साल में, उसकी बात करिए। 84 हुआ तो हुआ।”
पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। अमित शाह ने लिखा कि “पूरे सिख समुदाय के लिए पीड़ादायक। जिन सिख परिवारों ने 1984 में कांग्रेस नेताओं द्वारा मारे गए अपनों को खोया, उन्हें पीड़ा हुई है। यह दिल्ली की सेक्यूलर परंपरा पर हमला है। सैम पित्रोदा ने 3 शब्दों में ही बात खत्म कर दी।” अपने इस ट्वीट के साथ अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान की वीडियो भी शेयर की है। वहीं सैम पित्रोदा ने भी भाजपा पर पलटवार किया है और भाजपा पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। पित्रोदा ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैंने नोटिस किया है कि भाजपा ने एक बार फिर हमें बांटने के लिए और अपनी नाकामी छिपाने के लिए, उनके इंटरव्यू के तीन शब्दों को तोड़-मरोड़कर गलत तथ्य पेश किया है। दुख है कि उनके पास देने के लिए कोई सकारात्मकता नहीं है।’
Agony of the entire Sikh community.
Suffering of all those Sikh families killed by Congress leaders in 1984.
Attack on Delhi’s secular ethos.
All Summed up in these three words by Sam Pitroda – Hua To Hua.
India will never forgive #MurdererCongress for its sins. pic.twitter.com/ouYXeHJHlf
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2019
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ पित्रोदा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “हमें हमारे सिख भाईयों और बहनों के दर्द का एहसास है, जो उन्होंने 1984 के मुश्किल दौर में सहा। उन पर जो अत्याचार हुआ हम वह समझते हैं। लेकिन ये चीजें अब बीते समय की हैं और आज के दौर के चुनाव में अहम नहीं हैं, मोदी सरकार ने बीते 5 सालों में क्या किया, यह उसका चुनाव है।” बता दें कि लोकसभा चुनावों के तहत अब दिल्ली और पंजाब में मतदान होना है, यही वजह है कि भाजपा राजीव गांधी का जिक्र कर कांग्रेस को घेरना चाहती है। जिसके चलते आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
I have noticed how BJP is again twisting three words from my interview to distort facts, divide us and hide their failures. Sad that they have nothing positive to offer.
— Sam Pitroda (@sampitroda) May 10, 2019