नए संसद भवन के सामने पहलवानों की महिला सम्मान महापंचायत से पहले आज जंतर-मंतर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले पहलवान विनेश फोगट ने आरोप लगाया था कि आज नए संसद भवन में आयोजित महिला सम्मान महापंचायत से पहले प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थकों को हिरासत में लिया गया हैं।

पहलवानों के विरोध मार्च से पहले, सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। फिलहाल जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों द्वारा लगाये गये टेंट को पुलिस ने हटा दिया है।

दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक को भी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया है”

हिरासत में लिए गए पहलवान, तस्वीरें देखिए

यह तस्वीर पहलवान साक्षी मलिक के Twitter Account से साझा की गयी है। पहलवान सत्यव्रत कादयान को पुलिस हिरासत मे लिया गया है।

पहलवान संगीता फोगाट को हिरासत में लिया गया है। (तस्वीर : Twitter\Sakshi Malikh)
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के दौरान सड़क पर गिरी पहलवान विनेश फोगाट और संगीता फोगाट ( (तस्वीर : Twitter\Sakshi Malikh)
नई संसद भवन की ओर कूच करते पहलवान ( (तस्वीर : Twitter\Sakshi Malikh)
हिरासत में लिए जाने के दौरान पहलवान साक्षी मलिक ( (तस्वीर : Twitter\Sakshi Malikh)
हिरासत में लिए जाने के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ( (तस्वीर : Twitter\Sakshi Malikh)