अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है। उन्होंने अपने वकील के जरिए दावा किया है कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है। उनका कहना है कि पुलिस के पास पहले से ही सभी सबूत मौजूद हैं और वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए।

यह मामला फिलहाल बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत यह मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है। पुलिस अभी इस केस में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है, लेकिन जैसे ही चार्जशीट दाखिल होगी, यह मामला सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आरोपी की ओर से दायर जमानत याचिका में कहा गया है कि एफआईआर गलत तरीके से दर्ज की गई है और शरीफुल इस्लाम का इस अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।

कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला?

यह घटना 16 जनवरी की रात हुई थी, जब मुंबई स्थित अपने घर में सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया था। बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे सैफ को अपने घर में कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई दीं। जब उन्होंने जाकर देखा तो एक अजनबी उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला कर रहा था। सैफ ने तुरंत बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया। इस झगड़े में सैफ और उनकी महिला कर्मचारी दोनों घायल हो गए।

टीएमसी में बेलगाम हो गए विधायक? समझिए सबक सिखाने के लिए क्या प्लान बना रही ममता बनर्जी की पार्टी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी की नीयत से सैफ अली खान के घर में घुसा था। जब उसने खुद को पकड़े जाने की स्थिति में पाया, तो वह हिंसक हो गया और उसने लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को हमलावर ने छह बार चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। करीब पांच दिन तक अस्पताल में रहने के बाद 21 जनवरी को उन्हें छुट्टी मिल गई।

अब इस मामले की जांच जारी है और पुलिस सबूतों को इकट्ठा कर रही है। आरोपी की जमानत पर सुनवाई जल्द ही होने वाली है। इस घटना के बाद देश भर में बॉलीवड के कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने लगे थे।