Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को चाकू मारने वाले हमलावर को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 30 से ज्यादा टीमें उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वह घटना के कुछ घंटे बाद सेंट्रल मुंबई के दादर में घूमता रहा और यहां तक ​​कि उसने एक दुकान से मोबाइल फोन कवर भी खरीदा।

पुलिस विभाग से जुड़े हुए कुछ सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बांद्रा के लकी जंक्शन के क्षेत्र में देखे जाने के बाद में आरोपी एक लोकल ट्रेन में चढ़ा, यहां से वह दादर गया और दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास इकरा नाम की एक दुकान से मोबाइल फोन का कवर खरीदा। फिर वह सुविधा शोरूम के बाहर चला गया और कबूतरखाना की तरफ चला गया।

मोबाइल की शॉप पर गया आरोपी

साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी की हरकतें सुबह 9.04 बजे मोबाइल शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं। पुलिस आरोपी को फोन कवर बेचने वाले शख्स का बयान दर्ज कर सकती है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आरोपी की उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है।

करीना कपूर ने दर्ज कराया बयान

पहले भी एक सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इससे पहले सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर की बिल्डिंग से नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। क्लिप में एक संदिग्ध व्यक्ति रात करीब 1.38 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ दिखाई दिया। उसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, लेकिन वह बैग लेकर जा रहा था। बता दें कि आरोपी गुरुवार को सुबह 2 से 2.30 बजे के बीच खान के अपार्टमेंट में घुस गया। कथित तौर पर उसने एक करोड़ रुपये की डिमांड की। उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उसने नैनी को भी चोटिल कर दिया।

करीना और अन्य स्टाफ का पुलिस ने दर्ज किया बयान

खान को बहुत ज्यादा खून बहने के बाद ऑटोरिक्शा में लीलावती हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां पर उनकी सर्जरी की गई। सीनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने पहले ही खान की पत्नी करीना कपूर खान और घटनास्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों का बयान दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिस टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं और आरोपी को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं। सैफ अली खान पर हमले के बाद हमलावर ने बदले थे कपड़े पढ़ें पूरी खबर…