आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को अहमदाबाद में हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के साथ ही करोड़ों भारतवासियों के दिल भी टूट गए। एक क्रिकेट फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो रोते हुए अपनी टीम का समर्थन करते नजर आ रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए क्रिकेट फैन इरशाद रोने लगे। उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीद टूट गई। इस दौरान वह रोने लगे तो उनके पीछे लोग खड़े होकर उन्हें ढांढस बंधाने लगे। लेकिन सबसे बड़ी बात इरशाद ने कही कि हमें अपनी टीम का हमेशा समर्थन करते रहना चाहिए। हमारी टीम बहुत अच्छा खेली है।
इरशाद ने कहा कि क्रिकेट में हार जीत लगा रहता है, लेकिन हमें दुखी नहीं होना चाहिए। जब भी कोई बड़ा मौका आता है तो हार्टब्रेक मोमेंट आता रहता है। इरशाद ने न्यूजीलैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें देखिए वह भी तो सेमीफाइनल में हार गए थे और कई बार नॉकआउट में हार चुके हैं।
इरशाद ने साउथ अफ्रीका का उदाहरण देते हुए कहा, “उन्हें देखिए वह तो कई बार क्वालीफाई भी नहीं करते हैं और क्वालीफाई करते हैं तो सेमीफाइनल में हार जाते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत पाते हैं। हमें उनसे भी सीखना चाहिए और दुखी नहीं होना चाहिए। हार्ट ब्रेक मोमेंट आता रहता है।”
भारत वर्ल्ड कप में 6 विकेट से हार गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए और कंगारू टीम ने ट्रेविस हेड के 137 रन की पारी के दम पर 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच साल 2003 में पहली बार खेला गया था और कंगारू टीम ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में भारत को हराया था, लेकिन इसके ठीक 20 साल के बाद पैट कमिंस ने भी वही कमाल किया और भारत को हार मिली।