पंजाब सरकार ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी की कोशिश की जांच के लिए रविवार को एसआईटी गठित की है। एसआईटी दो दिन में पंजाब सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि शनिवार को उस युवक को गुस्साए लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला, जब उसने स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने की कोशिश की थी।

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि सचखंड के अंदर पहुंचने के बाद जहां सभी लोग झुककर माथा टेकते हैं, वहां ये युवक अचानक खिड़की से कूदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया। उसके बाद युवक ने उनके सामने रखी किरपाण उठाने की कोशिश की, उसने हीरे से जड़ित तलवार भी उठाई।

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को अमृतसर में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी के प्रयास की निंदा की और कहा कि सभी एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति बेअदबी के लक्ष्य के साथ आया था क्योंकि वह वहां पर आठ से नौ घंटे तक था। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हम पूरे मामले की जांच करेंगे।

उन्होंने कहा, ”वह वहां पर अकेले दाखिल हुआ था। हम यह पता लगा रहे हैं कि वह किधर से आया था, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एक या दो दिनों में इसके बारे में और जानकारी निकलकर सामने आएगी।” पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए और 307 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

पंजाब में होने वाले चुनाव से ठीक पहले, इस तरह की घटना से सियासत गरमाई हुई है। फिलहाल, स्वर्ण मंदिर के परिसर के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाकचौबंद कर दी गई है।