भारतीय वायुसेना के चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किए गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ‘गेम चेंजर’ करार दिया। इस दौरान एयर मार्शल एपी सिंह ने कहा कि आज की लड़ाइयों में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन लड़ाइयां ड्रोन से ही नहीं जीती जा सकतीं। हमारे पास लंबी रेंज और घातक हथियारों के अलावा ऐसे एयरक्रॉफ्ट भी होने चाहिए जो लंबी दूरी तक मिसाइल फायर सकें। हमारी पास मानवयुक्त और मानवरहित सिस्टम के सुखद सिस्टम होना जरूरी है।

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि हमारी इस लड़ाई में कई ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। दूसरे युद्धों में भी हो रहा है। उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि ड्रोन बहुत अच्छे हैं। ये किसी भी सिस्टम को सैचुरेट करने के लिए अच्छे हैं। बहुत सारे ड्रोन एक साथ आएंगे तो सैचुरेशन होती है लेकिन अगर हमें युद्ध जीतना है, तो वह सिर्फ ड्रोन से नहीं जीता जा सकता। हमारे लिए कुछ लंबी दूरी के, कुछ भारी क्षमता वाले हथियार, कुछ ऐसे विमान जो लंबी दूरी की मिसाइलें दाग सकें, बहुत जरूरी हैं। इसलिए हमें मानव-मानवरहित प्रणालियों के एक सुखद मिश्रण की आवश्यकता होगी।”

‘S-400 ने पाकिस्तानी विमानों को पाकिस्तान में भी नहीं उड़ने दिया’

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने यह भी कहा, “हमने जो लंबी दूरी की LR-SAM, S-400 खरीदी थी, वे इसमें गेम चेंजर साबित हुईं। उनके लंबी दूरी के रडार और मिसाइल सिस्टम दुश्मन के विमानों को उनके ही क्षेत्र में घुसकर नुकसान पहुंचा सकते थे। इसलिए हम कुछ ऐसा करने में सक्षम हो पाए कि वे अपने क्षेत्र में भी काम नहीं कर सकते थे। S-400 की रेंज उनके हथियारों की रेंज से कहीं अधिक थी, इसलिए उनके एयरक्रॉफ्ट हथियार छोड़ने की सीमा तक भी नहीं आ सके और जो आते भी थे, उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता था। इसलिए यह एक गेम चेंजर था…।”

राजनाथ बोले-  भारत ने दिखाया कि हमारी जवाबी कार्रवाई कितनी मजबूत हो सकती है

राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने अपने दुश्मन को दिखा दिया कि देश की जवाबी कार्रवाई कितनी मजबूत हो सकती है। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि जिस समन्वय और साहस के साथ भारत के सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, उससे यह साबित हो गया है कि “विजय अब हमारे लिए अपवाद नहीं है।” राजनाथ सिंह ने कहा,, “हमारे प्रधानमंत्री ने यह संकल्प लिया है कि इस बार आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।”

यह भी पढ़ें: ‘नमाजियों को बचाने…’, CDS चौहान से जानिए रात 1.30 बजे ही क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर