रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दो दिवसीय दौरे के बाद भारत से मॉस्को के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार का पूरा दिन कूटनीतिक हलचल, राजकीय सम्मान और उच्च स्तरीय बैठकों से भरा रहा। गुरुवार रात पीएम आवास पर निजी डिनर से शुरुआत हुई इस यात्रा ने आज कई बड़े फैसलों और संकेतों के साथ भारत-रूस साझेदारी को नई दिशा दी है। सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन को 21 तोपों की सलामी, तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के साथ भव्य सेरेमोनियल वेलकम दिया गया। इसके बाद पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और फिर सीधे हैदराबाद हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक शुरू की।
करीब दो घंटे चली इस बैठक में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, शिपिंग, कनेक्टिविटी, खाद-रसायन सहयोग और शांति प्रयासों पर गहन चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद भारत-रूस लगातार संपर्क में रहे हैं और भारत शांति के पक्ष में है। उन्होंने घोषणा की कि रूस के नागरिकों को जल्द ही 30 दिन का फ्री वीजा मिलेगा, जिससे लोग-से-लोग संबंध और मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि दोनों देशों ने 2030 के लिए व्यापक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है और शिप बिल्डिंग, यूरिया उत्पादन, ऊर्जा सुरक्षा, फर्टिलाइजर सेक्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत-रूस संबंध ‘ध्रुव तारे की तरह स्थिर और समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं।
क्या हुए मुख्य समझौते?
भारत और रूस के बीच कोऑपरेशन और माइग्रेशन, हेल्थकेयर और मेडिकल एजुकेशन, फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड्स, पोलर शिप्स और मैरीटाइम कोऑपरेशन और फर्टिलाइजर पर अहम समझौते हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा, “आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारी साझी प्राथमिकता है। इसे साकार करने के लिए आज हमने 2030 तक के लिए एक इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोग्राम पर सहमति बनाई है। इससे हमारा व्यापार और निवेश डाइवर्सिफाई, बैलेंस और सस्टेनेबल बनेगा।” उन्होंने कहा, “आज राष्ट्रपति पुतिन और मुझे इंडिया-रशिया बिजनेस फोरम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि ये मंच हमारे बिजनेस संबंधों को नई ताकत देगा। इससे एक्सपोर्ट, को-प्रोडक्शन और को-इनोवेशन के नए दरवाजे भी खुलेंगे।”
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के तमाम बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके सम्मान में आयोजित भोज में शामिल होने आए थे।
आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ रूस
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “…एक बहुत ही खास अंदाज़ में, कल शाम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने खुद राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता एक साथ प्रधानमंत्री के सरकारी आवास गए, जहां प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक इनफॉर्मल डिनर होस्ट किया, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई।”
मिस्री ने कहा, “दोनों नेताओं ने दुनियाभर के दूसरे रीजनल हॉटस्पॉट की स्थिति पर भी बात की। आतंकवाद पर दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ मिलकर लड़ने का अपना इरादा दोहराया। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर भारत के ज़ीरो-टॉलरेंस रुख को दोहराया और राष्ट्रपति पुतिन ने इस कोशिश में भारत के लिए रूस के समर्थन को दोहराया।”
भारत-रूस ने पंचवर्षीय आर्थिक मसौदे पर सहमति जताई
भारत और रूस ने अमेरिका द्वारा दंडात्मक शुल्क और प्रतिबंध लगाने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक पंचवर्षीय योजना पर सहमति जताई। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि यूक्रेन में जारी युद्ध को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त किया जाना चाहिए। दुनिया भर की नजर मोदी और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत पर रही जिसमें दोनों नेताओं ने आठ दशक से अधिक पुरानी भारत-रूस मित्रता को नई गति प्रदान करने की अपनी दृढ़ इच्छा प्रदर्शित की।
भारत आज सस्ते, कुशल EVs, टू-व्हीलर्स और CNG मोबिलिटी सॉल्यूशंस में आज ग्लोबल लीडर है- पीएम मोदी
भारत-रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “…भारत आज सस्ते, कुशल EVs, टू-व्हीलर्स और CNG मोबिलिटी सॉल्यूशंस में आज ग्लोबल लीडर है। रूस एडवांस्ड मटीरियल्स का एक बड़ा प्रोड्यूसर है। हम साथ मिलकर EV मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और मोबिलिटी टेक में साझेदारी कर सकते हैं। इससे हम न केवल अपनी ज़रूरतों को पूरी कर सकेंगे बल्कि ग्लोबल साउथ, विशेषकर अफ्रीका के विकास में भी योगदान दे सकते हैं…”
यह सिर्फ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म नहीं है, बल्कि माइंडसेट रिफॉर्म है- पीएम मोदी
भारत रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “डिफेंस और स्पेस को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया गया है। इससे इन सेक्टर में नए मौके बने हैं। अब हम सिविल-न्यूक्लियर सेक्टर में भी नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहे हैं। यह सिर्फ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म नहीं है, बल्कि माइंडसेट रिफॉर्म है। इन रिफॉर्म के पीछे एक ही संकल्प है- विकसित भारत” उन्होंने आगे कहा, “मेरी तरफ से हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कुछ विचार रखना चाहूंगा। सबसे पहले, लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में, आज की बैठक में राष्ट्रपति पुतिन और मैंने अपनी कनेक्टिविटी की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया। INSTC या नॉर्दर्न सी रूट, यानी चेन्नई-व्लादिवोस्तोक कॉरिडोर पर आगे बढ़ने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में जल्द ही प्रगति होगी। इससे ट्रांज़िट टाइम कम होगा, लागत कम होगी और बिज़नेस के लिए नए मार्केट खुलेंगे। डिजिटल टेक्नोलॉजी की ताकत के साथ, हम वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर के ज़रिए कस्टम, लॉजिस्टिक्स और रेगुलेटरी सिस्टम को जोड़ सकते हैं। इससे कस्टम क्लियरेंस तेज़ होगा, पेपरवर्क घटेगा और कार्गो मूवमेंट ज़्यादा आसान बनेगा…”
राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए $100 बिलियन के टारगेट को पार करने का टारगेट रखा है- मोदी
भारत-रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए $100 बिलियन के टारगेट को पार करने का टारगेट रखा है। लेकिन कल से राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बातचीत और जो संभावना हम देख रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें 2030 तक इंतज़ार करना होगा। हम उस गोल को तय समय से पहले पूरा करने के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और मेरा आत्मविश्वास बढ़ रहा है। टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाएं कम की जा रही हैं… ”
रूस फरवरी 2026 में भारत में होने वाले AI समिट में हिस्सा लेने में दिलचस्पी रखता है- पुतिन
भारत-रूस बिज़नेस फोरम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “रूस फरवरी 2026 में भारत में होने वाले AI समिट में हिस्सा लेने में दिलचस्पी रखता है।”
मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ- पीएम मोदी
भारत-रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन का आज इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण रहा। मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूँ। आप सभी के बीच आकर, इस फोरम में शामिल बनकर अपने विचार शेयर करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच FTA पर बातचीत शुरू हो गई है… चाहे बिज़नेस हो या डिप्लोमेसी, किसी भी साझेदारी की नींव आपसी विश्वास है। यही विश्वास भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है…”
इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण के लिए संयुक्त उद्यम स्थापित कर सकते हैं- मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-रूस व्यापार मंच में कहा – हम इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण के लिए संयुक्त उद्यम स्थापित कर सकते हैं
आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है- पुतिन
इंडिया-रूस बिज़नेस फोरम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहूंगा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु नीति पर चल रहा है और साथ ही बहुत अच्छे रिज़ल्ट भी पा रहा है। आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। PM मोदी की अच्छी आर्थिक नीति और मेक इन इंडिया प्रोग्राम जैसे बड़े ऐतिहासिक पहल की वजह से, इंडिया टेक्नोलॉजी के मामले में संप्रभु बन रहा है। भारत के IT और फार्मा सेक्टर दुनिया में प्रमुख स्थान पर हैं।”
भारत के पास कई क्षेत्रों में बड़े और बढ़ते हुए मौके हैं- पुतिन
इंडिया-रूस बिज़नेस फोरम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “…रूसी प्रतिनिधि मंडल सिर्फ़ एनर्जी के मामलों पर बात करने और तेल और गैस की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने नहीं आया था। हम चाहते हैं कि भारत के साथ अलग-अलग क्षेत्र में हमारे कई तरह के रिश्ते बनें। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी प्राइवेट बातचीत में कई मौकों पर इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत के पास कई क्षेत्रों में बड़े और बढ़ते हुए मौके हैं, लेकिन अब तक उनका उतना इस्तेमाल नहीं हुआ है जितना दोनों देश चाहते हैं। यही वजह है कि हमने यह फोरम बुलाया…”
रूस भरोसेमंद तरीके से ईंधन भेजता रहेगा – पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस भारत को बिना रुके लगातार तेल और ईंधन की सप्लाई करने के लिए तैयार है।
Vladimir Putin India Visit Live Updates: भगवद गीता पूरी दुनिया की है- कंगना रनौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भगवद गीता के रूसी संस्करण की प्रति भेंट करने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “…भगवद गीता पूरी दुनिया की है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति और परंपरा के राजदूत हैं। गीता के शाश्वत सत्य हमेशा प्रेरणादायी होते हैं, कर्म, युद्ध और भावनाओं पर शिक्षा देते हैं। अगर राष्ट्रपति पुतिन गीता पढ़ेंगे, तो वे भारत को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और देश से अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: नए अंतर्राष्ट्रीय परिवहन मार्ग बनाने पर हो रहा काम- व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “हम अपने भारतीय साझेदारों के साथ मिलकर नए अंतर्राष्ट्रीय परिवहन मार्ग बनाने पर काम कर रहे हैं, जिसमें रूस या बेलारूस से हिंद महासागर तट तक उत्तर-दक्षिण परिवहन बनाने की परियोजना भी शामिल है।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates:दोस्ती हमें वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की ताकत देगी- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आने वाले सालों में हमारी मित्रता हमें वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देगी और यह विश्वास हमारे साझा भविष्य को और समृद्ध करेगा।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: रूसी नागरिकों के लिए शुरू करेंगे ई-पर्यटक वीज़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…इस साल अक्टूबर में, लाखों श्रद्धालुओं ने कलमीकिया में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मंच पर भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुझे खुशी है कि हम जल्द ही रूसी नागरिकों के लिए 30-दिवसीय निःशुल्क ई-पर्यटक वीज़ा और 30-दिवसीय समूह पर्यटक वीज़ा शुरू करने जा रहे हैं।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: स्वागत के लिए सभी का आभार- व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मैं रूसी प्रतिनिधिमंडल को दिए गए शानदार स्वागत के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत की प्रधानमंत्री और हमारे सभी भारतीय सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं…मैं कल अपने आवास पर आयोजित रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: दुनिया में उतार-चढ़ाव के बीच भारत-रूस की मित्रता ध्रुव तारे की तरह अडिग- मोदी
23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले 8 दशकों में दुनिया ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है। इन सबके बीच, भारत-रूस की मित्रता ध्रुव तारे की तरह अडिग रही है।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: राष्ट्रपति पुतिन का हार्दिक आभार- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया था। पिछले ढाई दशकों से, उन्होंने (राष्ट्रपति पुतिन) अपने नेतृत्व और दूरदर्शिता से इस रिश्ते को पोषित किया है। सभी परिस्थितियों में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मैं भारत के प्रति इस गहरी मित्रता और अटूट प्रतिबद्धता के लिए, अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: भारत और रूस के बीच समझौतों का आदान-प्रदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में भारत और रूस के बीच समझौतों का आदान-प्रदान हुआ।
Vladimir Putin India Visit Live Updates: भारत को नए युग की ओर ले जा रहे हैं मोदी- व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “… रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद कहा है कि भारत भाग्यशाली है कि उसे नरेंद्र मोदी जैसे नेता मिले हैं। जो लोग मोदी को कोसते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि पूरी दुनिया उनकी प्रशंसा कर रही है। वह आर्थिक सुधार लाकर भारत को एक नए युग की ओर ले जा रहे हैं। सभी 140 करोड़ लोगों को उन पर गर्व होना चाहिए।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: शांतिपूर्ण समझौते पर कर रहे विचार- व्लादिमीर पुतिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “सबसे पहले, मुझे आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में काफ़ी जानकारी साझा कर सकता हूं। हम अमेरिका सहित कुछ साझेदारों के साथ मिलकर एक शांतिपूर्ण समझौते पर विचार कर रहे हैं। इस स्थिति का समाधान ढूंढने में आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।”
चिंताओं से मुक्त हो जाएगी दुनिया- व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कोविड से लेकर अब तक दुनिया कई संकटों से गुजरी है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द, दुनिया चिंताओं से मुक्त हो जाएगी और वैश्विक समुदाय के लिए सही दिशा में एक नई आशा का संचार होगा।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: भारत न्यूट्रल नहीं है, हम शांति के प्रयासों के साथ खड़े हैं- पीएम मोदी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भी मैंने विश्व नेताओं के साथ चर्चा की, मैंने हमेशा कहा कि भारत तटस्थ नहीं है। भारत का एक पक्ष है और वह पक्ष शांति का है। हम शांति के सभी प्रयासों का समर्थन करते हैं और शांति के सभी प्रयासों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास और अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।
Vladimir Putin India Visit Live Updates: विश्व का कल्याण केवल शांति के मार्ग से ही संभव है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…विश्व का कल्याण केवल शांति के मार्ग से ही संभव है। हमें मिलकर शांति के रास्ते तलाशने होंगे। पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्रयासों से मुझे विश्वास है कि विश्व एक बार फिर से शांति की दिशा में लौटेगा।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: दोनों देश करते रहे हैं बातचीत- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यूक्रेन संकट के बाद से हमारी लगातार चर्चा होती रही है। एक सच्चे मित्र की तरह आपने हमें समय-समय पर हर बात से अवगत कराया। मेरा मानना है कि विश्वास एक बड़ी शक्ति है।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: आपकी यात्रा ऐतिहासिक है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपकी यात्रा बहुत ऐतिहासिक है। 2001 में आपके कार्यभार संभालने और पहली बार भारत आने के बाद से आज 25 वर्ष हो गए हैं। उस पहली यात्रा में ही रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव रखी गई थी। मुझे व्यक्तिगत रूप से भी खुशी है कि आपके साथ मेरे व्यक्तिगत संबंधों ने भी 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो भूमिका निभाई, वह इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसे शुरुआत करता है और संबंधों को कहां तक ले जा सकता है।”
Vladimir Putin India Visit Live Updates: पुतिन ने विजिटर बुक पर किए हस्ताक्षर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पर विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए। जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हैदराबाद हाउस पहुंचे पुतिन, पीएम ने किया स्वागत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच यहां कई मुद्दों पर अहम चर्चा होगी।
