दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्टूडेंट्स को क्लास के लिए दिल्ली में जगह देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने ट्विट किया है कि एफटीआईआई छात्रों को मेरा प्रस्ताव- दिल्ली सरकार आपको दिल्ली में जगह दे सकती है। जब तक केंद्र सरकार नहीं मानती अपने क्लास यहां शुरू कर सकते हैं।

केजरीवाल ने लिखा है कि अगर केंद्र सरकार नहीं मानती है तो हम उस जगह को पूरी तरह से एक इंस्टीट्यूट में बदल देंगे और स्टूडेंट्स यहां पढ़ाई जारी रख सकते हैं। बता दें कि इस बात तो कहने से पहले कई स्टूडेंट्स क्लास के मामले को सीएम केजरीवाल से मिल भी चुके हैं।

पुणे पुलिस ने मंगलवार को आधी रात को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के कैंपस से 5 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने 17 छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

इनमें से 5 को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पाथराबे ने शिकायत में कहा था कि सोमवार रात उन्हें 6 घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया था।