कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर राजनीति जारी है। 28 मार्च को बिहार में इस फिल्म पर राजनीति हावी रही। यहां एनडीए की सरकार है। भाजपा के नेता और नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में विधायकों को फिल्म का टिकट बांटा। कई विधायकों ने यह टिकट फाड़ दिया। शाम में फिल्म का स्पेशल शो कराया गया। इसमें बीजेपी के तमाम नेता पहुंचे। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने इससे दूरी बनाए रखी।
बता दें कि बिहार सरकार ने कई भाजपा शासित सरकारों की तरह फिल्म को टैक्स फ्री कर रखा है। बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों को बीजेपी की तरफ से द कश्मीर फाइल्स दिखाए जाने की चर्चा बीते सप्ताह से ही थी। सोमवार को जब सदस्य पहुंचे तो उन्हें लिफाफे में टिकट दिया गया। कई सदस्यों ने टिकट फाड़ कर इसका विरोध किया। कई विधायकों ने सदन में मामला उठाकर इसका विरोध किया। सदन के बाहर भी राजद, कांग्रेस ने इसका विरोध किया। जदयू विधायकों ने भी बीजेपी की पहल में दिलचस्पी नहीं ली।
दिल्ली विधानसभा में हंगामा: बिहार से अलग दिल्ली में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया। विधानसभा में आप के विधायक अरविंद केजरीवाल के प्रति भाजपा नेता आदेश गुप्ता द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी का विरोध कर रहे थे। यह टिप्पणी भी आप सरकार की फिल्म द कश्मीर फाइल्स से जुड़े बयान को लेकर ही है।
बता दें कि सरकार की ओर से विधानसभा में कहा गया था कि फिल्म ने 200 करोड़ रुपए कमा लिए, अब इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। सरकार की ओर से यह बात फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग के जवाब में कही गई थी। इस बात को लेकर बीजेपी के नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने उनके लिए गाली लिखते हुए ट्वीट किया था।
इसके अलावा आदेश गुप्ता ने भी बग्गा के ट्वीट में लिखी बात को दोहराया था। विधानसभा में इसी बात पर हंगामा हुआ। दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों ने नारे लगाए और मांग की दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के बयान के लिए भाजपा माफी मांगे। आप के विधायक वेल में जाकर नारे लगा रहे थे। गुप्ता ने 26 मार्च को एक कार्यक्रम में बग्गा के ट्वीट का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था।
केजरीवाल ने क्या कहा: आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ करने के बजाय एक फिल्म का प्रचार करने में जुटी है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुपम खेर और पल्लवी जोशी को लेकर द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाई है। इनका कहना है कि यह कश्मीरी हिंदुओं पर हुए जुल्म की सच्ची दास्तान है। तमाम बीजेपी नेता भी ऐसा ही कह कर फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां आधा सच या बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया सच बता रही हैं।