Bangladesh News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी व महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर चिंता जताते हुए इसकी भर्त्सना की है। इसके अलावा संघ की तरफ से इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को जेल से मुक्त करने की मांग भी की है।

RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। RSS की तरफ से कहा गया है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की आवाज को दबाने के लिए अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से बांग्लादेश सरकार से यह अपील की गई है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा किया जाए।

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे! हिंदुओं पर हिंसा के बीच बांग्लादेश ने भारत पर लगा दिया ये आरोप

भारत सरकार से भी की अपील

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत सरकार से भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए अपील की। RSS ने भारत सरकार से कहा कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर सभंव प्रयास जारी रखे व उनके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने के लिए यथाशीघ्र जरूरी कदम उठाएं।

यहां पढ़िए बांग्लादेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें