भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को बुधवार (19 जून 2019) लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया। पद पर आसीन होने के बाद तमाम नेताओं ने उन्हें बधाईयां दीं। इसी क्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरीपीआई) प्रमुख रामदास अठावले हमेशा की तरह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आएं। उन्होंने ओम बिरला को इसी अंदाज में बधाई तो पूरे सदन में ठहाकों की गूंज उठ पड़ी। उन्होंने लोकसभा स्पीकर को कविता सुनाकर बधाई दी।
उन्होंने कहा ‘एक देश का नाम है रोम, लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिरला ओम, लोकसभा का आपको अच्छी तरह से चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैकलिस्ट में डालना है नाम, नरेंद्र मोदी जी आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल, हम सब मिलकर हाथ में लेते हैं एकता की मशाल और भारत को बनाते हैं और भी विशाल, आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए हैं शान, भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट मैन।’
उनकी कविता सुनने के दौरान सभी नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी भी शामिल थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खूब ठहाके लगाए। उन्होंने आगे कहा ‘राहुल गांधी को पीएम मोदी सत्ता में नहीं आने देंगे क्योंकि पांच साल बाद वह फिर से चुनाव जीतेंगे। कांग्रेसी चुनाव से पहले मुझे अपने साथ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे थे लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मोदी के पक्ष में चल रही हवा को पहचान गया था।’