दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिलती हुई नजर आ रही है। साथ ही पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी लेकिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने झटका दिया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दी है।
इसके अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वकील को अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की भी अनुमति दी है। अब यह मामला 10 जनवरी 2024 को सुना जाएगा। मनीष सिसोदिया की पेशी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।
फरवरी 2023 में आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था।इसके बाद ईडी ने उन्हें 9 मार्च को दिल्ली की तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार मनीष सिसोदिया ने आपराधिक साजिश में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।
संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ी
संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ गई है। हालांकि उनकी जमानत याचिका पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई होगी। संजय सिंह पिछले दो महीनों से गिरफ्तार हैं।
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सांसद संजय सिंह को विशेषाधिकार मामलों के उल्लंघन के मामले में अपनी दलीलें दाखिल करने के लिए संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने की अनुमति दे दी है। समिति ने उन्हें 5 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन उन्हें 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान संजय सिंह को अपने सहयोगियों, अपने समर्थकों और मीडियाकर्मियों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हालांकि आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार आरोपों से इनकार करते रहे हैं। साथ ही कहते रहे हैं कि बीजेपी सरकार उन्हें फंसाने की साजिश रच रही है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कहते हैं कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है और मोदी सरकार साजिश के तहत उनके नेताओं को जेल भेज रही है।