Round Trip Package Scheme: त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। अब इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब यात्रियों को सस्ते में रेल टिकट मिल सकती हैं।
क्या है Round Trip Package Scheme?
असल में रेल मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ की शुरुआत की है। इस योजना का एक ही मकसद है कि यात्रियों को सस्ती टिकट दी जाए और त्योहार के मौसम में उन्हें भारी भीड़ से भी बचाया जाए।
किन लोगों को मिलेगा इस योजना का फायदा?
इस योजना के मुताबिक अगर आप एक ही बार में अपने जाने और आने की टिकट बुक करेंगे, उस स्थिति में जो आपकी रिटर्निंग टिकट होगी, उसके बेस प्राइस पर आपको 20% की छूट दी जाएगी। अब इस योजना में एक बड़ी शर्त भी है जिसका पालन करना जरूरी है। साफ कहा गया है कि आपका जाने वाला टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच में बुक किया जाना चाहिए, इसी तरह आपकी रिटर्निंग टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच में बुक होनी चाहिए। अब योजना का फायदा उन्हीं यात्रियों को दिया जाएगा जो एक ही नाम और डिटेल से दोनों टिकट बुक करेंगे, वही ट्रेन की क्लास और स्टेशन भी सेम ही होने चाहिए।
सरकार ने क्या कंडीशन लगा दी हैं?
वैसे इस योजना के तहत जो भी टिकट बुक की जाएंगी उनमें कैंसिल करने पर आपको कोई भी मुआवजा नहीं मिलेगा, टिकट में किसी तरीके का बदलाव भी संभव नहीं होगा। सरकार ने यह जरूर साफ कर दिया है कि इस योजना को अभी के लिए सिर्फ स्पेशल ट्रेने और क्लास ट्रेनें में लागू किया जाएगा। जो फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनें होती हैं, वहां पर इस सुविधा का फायदा यात्रियों को नहीं मिलेगा।
Round Trip Package Scheme की क्यों जरूरत?
अब रेल मंत्रालय का तर्क है कि इस योजना की वजह से त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ कई टुकड़ों में बंट जाएगी, सस्ती टिकट के लालच में यात्री अलग-अलग दिन पर रेल से सफर करेंगे, ऐसे में ओवरक्राउडिंग की समस्या ज्यादा देखने को नहीं मिलेगी। समझने वाली बात यह है इस प्रोजेक्ट को अभी सिर्फ पायलट की तरह शुरू किया गया है अगर यह सफल रहता है लोगों का फीडबैक सकारात्मक आता है उसे स्थिति में आने वाले समय में इसे बड़े स्तर पर भी लागू किया जा सकता है।