हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्‍महत्‍या मामले में एनएसयूआई के प्रदर्शन के माैके पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी जंतर मंतर पहुंचे। इस मौके पर उन्‍होंने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा,’रोहित भविष्‍य के बारे में बात करता था लेकिन आरएसएस को यह पसंद नहीं आया। आरएसएस केवल गुजरे जमाने की बात ही करता है। आरएसएस केवल अपनी बातें थोपने में लगा है।’

उन्‍होंने कहा,’जब मैं हैदराबाद गया था तो मुझे बताया गया कि विश्‍वविद्यालयों में भेदभाव को खत्‍म करने के लिए कानून बनाया जाए। हम चाहते हैं कि एेसा कानून लाया जाए जिससे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों की बातें दबाई ना जा सकें। यह सरकार विरोधियों की बातें दबाना चाहती है।’

रोहित वेमुला की आत्‍महत्‍या के मामले में मार्च निकाल रहे छात्रों ने केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्‍तात्रेय और स्‍मृति ईरानी के इस्‍तीफे की मांग की है। वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मार्च काे समर्थन दिया है।