हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में एनएसयूआई के प्रदर्शन के माैके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जंतर मंतर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा,’रोहित भविष्य के बारे में बात करता था लेकिन आरएसएस को यह पसंद नहीं आया। आरएसएस केवल गुजरे जमाने की बात ही करता है। आरएसएस केवल अपनी बातें थोपने में लगा है।’
उन्होंने कहा,’जब मैं हैदराबाद गया था तो मुझे बताया गया कि विश्वविद्यालयों में भेदभाव को खत्म करने के लिए कानून बनाया जाए। हम चाहते हैं कि एेसा कानून लाया जाए जिससे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों की बातें दबाई ना जा सकें। यह सरकार विरोधियों की बातें दबाना चाहती है।’
Delhi: Rahul Gandhi reaches Jantar Mantar to join protest #RohithVemula pic.twitter.com/JdsIbkAMbP
— ANI (@ANI_news) February 23, 2016
रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में मार्च निकाल रहे छात्रों ने केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मार्च काे समर्थन दिया है।
Will go to jantar mantar sometime in the afternoon today to express solidarity with Rohith’s family n to speak to students
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2016