महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से पहले महायुति और महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन के बीच सियासी लड़ाई तेज होती जा रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा है कि मुंबई में रोहिंग्या की आबादी बढ़ रही है जबकि हिंदू समुदाय की आबादी घट रही है। उन्होंने इसके पीछे टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज (TISS) की रिपोर्ट का हवाला दिया है।

सोमैया ने कहा कि TISS की रिपोर्ट कहती है कि मुंबई में 2051 तक हिंदू आबादी सिर्फ 54% रह जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई में मानखुर्द, मुंबा देवी, नया नगर, मुंब्रा, भिवंडी आदि इलाकों में बांग्लादेशी मुस्लिम और रोहिंग्या दिखाई दे रहे हैं। इसलिए राहुल गांधी वोट जिहाद की बात कहते हैं जबकि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और योगी जी कहते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को लेकर शोर

याद दिलाना होगा कि इन दिनों देश की सियासत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को लेकर खूब बहस चल रही है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों और अखबारों में इस नारे को लेकर नेताओं के बयान काफी छप और वायरल हो रहे हैं। इस नारे को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पोस्टर वार हो चुका है।

PM Modi in Akola: ‘सत्ता में आने पर शाही परिवार का ATM बन जाते हैं राज्य’, अकोला में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

क्या कहती है TISS की रिपोर्ट?

TISS की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसमें एक बड़ी संख्या में बांग्लादेश और म्यांमार से आए हुए मुसलमान हैं और इसकी वजह से मुंबई के सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पर असर हो रहा है। TISS की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रवासी ज्यादातर धारावी, भिवंडी, मानखुर्द, माहिम पश्चिम, अंबेडकर नगर के इलाकों में रह रहे हैं।

TISS की ओर से इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए प्रो वाइस चांसलर शंकर दास और असिस्टेंट प्रोफेसर सौविक मंडल ने स्टडी की है। इस स्टडी के जरिए यह कहा गया है कि अवैध प्रवासी लो स्किल जॉब कर रहे हैं और इस वजह से वेतन में कमी आ रही है और स्थानीय लोग इस वजह से बेहद नाराज हैं। स्टडी में कहा गया है कि कुछ राजनीतिक संस्थाएं इन अवैध प्रवासियों का इस्तेमाल वोट बैंक की राजनीति के लिए कर रही हैं और इसकी वजह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।

Maharashtra Assembly Election: महायुति जीता तो देवेंद्र फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री? अमित शाह ने कर दिया इशारा

स्टडी में आरोप लगाया गया है कि प्रवासियों की बढ़ती संख्या ने धार्मिक डेमोग्राफी को पूरी तरह बदल दिया है और इससे मुंबई के स्थानीय हिंदू समुदायों में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है। स्टडी में मुंबई में बढ़ते अपराधों के लिए अवैध प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

संजय राउत ने दिया जवाब

बीते दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे का जिक्र किया था तो शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इस पर पलटवार किया है। राउत ने कहा है कि बीजेपी इस प्रकार की बयानबाजी करके समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे का नारा नहीं चला। उन्होंने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक है तो सेफ है, कहने का क्या मतलब है।

महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं और चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांटे की लड़ाई चल रही है।