पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को निर्विरोध रूप से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अध्यक्ष चुना गया है। रोहन जेटली इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। अन्य उम्मीदवार सुनील कुमार गोयल ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद वापस ले लिया था। रोहन के डीडीसीए चीफ बनने की आधिकारिक घोषणा नौ नवंबर को की जाएगी। इससे पहले अरुण जेटली इस पद पर 14 सालों तक रहे थे।
रोहन जेटली को डीडीसीए का अध्यक्ष बनाए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के साथ जेटली के बेटे के तस्वीर शेयर कर तंज कसा है कि बीजेपी में ‘भाई-भतीजावाद’ नहीं है। जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं। ट्विटर यूजर बाबा जेसीबी @indian_armada दोनों की तस्वीर शेयर कर लिखते हैं, ‘भाजपा में नेपोटिज्म नहीं है।’
इसके जवाब में एक यूजर लिखते हैं कि दोनों ने ड्रीम 11 में शतक जमाए हैं। निर्मला ताई @CrypticMiind नाम से एक यूजर लिखती हैं, ‘अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। बस ऐसे ही बताया है। आइए अब बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से लड़ते हैं।’
https://twitter.com/CrypticMiind/status/1317495460408406016
सपा प्रवक्ता अनिल यादव @anil100y लिखते हैं, ‘स्व० जेटली जी के पुत्र को DDCA का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। जय शाह के बाद ये भाजपा की परिवारवाद पर दूसरी मजबूत चोट है। बजाओ ताली।’ मुकेश मित्तल @hallagullaboy लिखते हैं, ‘रोहन जेटली DDCA के अध्यक्ष। जय शाह BCCI के सेक्रेटरी। मोदी जी से ज़्यादा कौन बेवकूफ़ बना सकता है देश को?’
Nepotism doesn't exist in BJP ?#PuchtaHaiBharat pic.twitter.com/9jaoqs9uOQ
— Baba MaChuvera ? Parody of Parody (@indian_armada) October 17, 2020
समीर मिश्रा @samir_kmishra एक कमेंट के जवाब में लिखते हैं, ‘फिर से निर्वाचित और चयनित के बीच अंतर जानने की जरूरत है।’ एक यूजर @GujjuMafia लिखते हैं, ‘जेटली के पुत्र और जय शाह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग करते थे। दोनों ने महान पार्टरशिप की थी।’ अक्षय @akshaypatrikar लिखते हैं, ‘अब लोग कहेंगे कि कांग्रेस के जमाने में भी तो ऐसा होता था।’
स्व० जेटली जी के पुत्र को #DDCA का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
जय शाह के बाद ये भाजपा की परिवारवाद पर दूसरी मज़बूत चोट है#बजाओ_ताली
— Anil Yadav (@anil100y) October 17, 2020
