कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। रॉबर्ट वाड्रा से ईडी मनी लॉन्ड्रिग के एक मामले में पूछताछ चल रही है। पूछताछ के लिए वाड्रा के साथ वकीलों की फौज निदेशालय के दफ्तर पहुंची है। बताया जा रहा है कि पूछताछ से पहले ही ईडी वाड्रा के सामने करीब तीन दर्जन सवाल तैयार रखे। रॉबर्ट के साथ प्रियंका गांधी भी आई थीं। हालांकि वह वाड्रा को बाहर ही छोड़कर निकल गईं। वाड्रा से विदेश में सम्पत्ति रखने को लेकर यह पूछताछ है। इस मामले अब प्रियंका गांधी का भी बयान आ गया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि, वह हमेशा उनका साथ देंगी।

रॉबर्ट वाड्रा के ईडी दफ्तर में पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बयान आया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, यूपीए सरकार के दौरान हुए पेट्रोलियम और रक्षा सौदों से रॉबर्ट वाड्रा ने फायदा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, वाड्रा ने लंदर के महंगे इलाकों में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने वाड्रा से पूछताछ मामले में पीएम मोदी को घसीट लिया। संजय सिंह ने कहा, ‘आज रॉबर्ट वाड्रा को हो रहा है ईडी के सामने, कल मोदी ईडी के सामने खड़े होंगे’।

बता दें कि, बीते दिनों ही इंग्लैंड की एक कंपनी तक भारतीय जांच एजेंसियां पहुंच चकी हैं। बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने दो सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाई और पैसे का हेरफेर किया। पहला सौदा पेट्रोलियम तो वहीं दूसरा सौदा रक्षा से जुड़ा है। पेट्रोलियम सौदा यूपीए के कार्यकाल 2009 में हुआ था। जबकि साल 2005 में रक्षा सौदा हुआ था। जांच एजेंसी इन दोनों की ही पड़ताल कर रही हैं। बताया गया कि इस कंपनी का कनेक्शन राबर्ट वाड्रा से भी है। इस कंपनी के वाड्रा के सहयोगियों का कथित लिंक है। इसके बाद लंदन में राबर्ट वाड्रा से जुड़ी संपत्तियों पर जांच एजेंसियों की नजर है।