बिजनेसमैन और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगह से लोग मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहते रहते हैं और उन्होंने मेरे काम को देखा है। रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं।
2029 में अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “अभी तो वहां किशोरी जी (किशोरी लाल शर्मा- अमेठी से कांग्रेस सांसद) हैं और काफी मेहनत कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मेहनत करने वालों को मौका देती है। मुझे लगता है स्मृति जी के खिलाफ वही काफी है और उन्होंने हराया भी है। उन्हें वहां की गली-गली के बारे में जानकारी है और वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं।”
राजनीति से मेरा संबंध गांधी परिवार के कारण- रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राजनीति से मेरा संबंध मुख्य रूप से गांधी परिवार से जुड़ाव के कारण है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई राजनीतिक दलों ने मुझे राजनीतिक चर्चाओं में शामिल करने की कोशिश की। रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि अक्सर मेरे नाम का इस्तेमाल चुनाव और अन्य मुद्दों के दौरान ध्यान भटकने के लिए होता है। यह अक्सर एक राजनीतिक बदले की कार्यवाही और साजिश जैसा महसूस होता है।
धरती का अनोखा जीव जिसके हैं 1306 पैर, क्या है नाम?
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मेरा परिवार मेरे लिए बहुत कुछ सीखने का सोर्स रहा है और हम संसद में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं। मैं हमेशा से चाहता था कि प्रियंका गांधी संसद में हों और वह वहां पर हैं। वह बहुत मेहनत कर रही हैं। मैं देखता हूं और उनसे और गांधी परिवार से काफी कुछ मैंने सीखा है।”
संसद में जाना चाहते हैं वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “अगर कांग्रेस पार्टी तय करती है कि मुझे राजनीति में शामिल होना चाहिए तो मैं यह कदम जरूर उठाऊंगा। संसद में और अधिक आवाजों की जरूरत है, ताकि विभाजनकारी ताकतों से लड़ा जा सके। मुझे पता है की जमीन पर क्या काम हो रहा है और क्या बदलाव की जरूरत है? इसकी मुझे बहुत समझ है।”
बिहार चुनाव प्रचार को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर पार्टी मुझे कहेगी तो मैं जरूर प्रचार के लिए ले जाऊंगा। लेकिन मेरे धार्मिक दौरे होते रहते हैं और हर जगह होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा में लोगों के लिए काम करना चाहता था और वहां पर जमीन भी खरीदी। इसके बाद मेरे ऊपर आरोप लगाए गए लेकिन बाद में मुझे हरियाणा सरकार से क्लीन चिट भी मिल गई।