राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे शादी नहीं करने वालों की बात कर रहे हैं और उनपर हंस रहे हैं। यह वीडियो 2012 का है। न्यूज़ चैनल ‘इंडिया टीवी’ के शो ‘आप की अदालत’ में वे एंकर रजत शर्मा से बात करते हुए यह भी बता रहे हैं कि कैस उनकी शादी राबड़ी देवी से हुई।

लालू ने आना हज़ारे को लेकर कहा “हम सब को अन्न से सीखना चाहिए 73 साल का होकर भी कितनी ताकत है।” इसपर रजत शर्मा ने कहा “उन्होने कहा है कि यह ब्रह्मचारी की ताकत है। उन्होने शादी नहीं किया इसलिए उनके पास ताकत है और उन्होने कहा जिनके 10 12 बच्चे हैं वो कैसे बताएगे इस ताकत के बारे में।” इसपर लालू ने कहा कि 12 बच्चे 11 बच्चे या 14 बच्चे ये आते हैं अपने भाग्य से, इसके अलावा हमको ब्रह्मचारियों के विषय में खूब जानकारी है। लेकिन मैं किसी का नाम लेना नहीं चाहता। बहुत सारे लोग लाचारी, ब्रह्मचारी हो जाते हैं।”

लालू ने कहा “मैं किसी का नाम नहीं ले रहा लेकिन जब मैं किसी लाचारी ब्रह्मचारी को देखता हूँ तो मुस्कान आ जाती है।” रजत शर्मा ने कहा “2011 का साल कुँवारे लोगों का रहा। राहुल गांधी, बाबा रामदेव, अन्न हज़ारे इसपर आप क्या कहेंगे। इसपर लालू ने कहा आप अटल बिहारी वजपाई को भूल गए।

बता दें लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। बिरसा जेल के कैदी लालू फिलहाल अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज रिम्‍स में करा रहे हैं। बिहार में गरमाए राजनीति घटनाक्रम के बीच राजद पार्टी नेताओं की सक्रियता बढ़ी हुई है। वे लगातार लालू प्रसाद से मिलने रिम्‍स पहुंच रहे हैं। पिछले शनिवार को लालू प्रसाद से मिलने के लिए उनके छोटे बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे थे।