Bihar by-election 2024: उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के उपचुनाव में भी नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग हो रही है। उत्तर प्रदेश में जहां सपा और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को लेकर पोस्टर वार चल रहा है तो बिहार में बात आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह के लाठी से पीटने से लेकर नीतीश सरकार के मंत्री संतोष सिंह के हड्डियां चूर-चूर कर देने के बयान तक पहुंच गई है।
बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी।
बिहार में नवंबर, 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन चार सीटों के उपचुनाव को एक तरह से सेमीफाइनल माना जा रहा है। चारों सीटों को जीतने के लिए बीते दिनों में आरजेडी, कांग्रेस के साथ ही बीजेपी, जेडीयू के नेताओं ने भी पूरा जोर लगाया।
बिहार में सरकार चला रहे एनडीए गठबंधन की ओर से बीजेपी ने दो सीटों पर, जेडीयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। इन चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। विपक्षी महागठबंधन की ओर से तीन सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि एक सीट पर भाकपा (माले) का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
लाठी से पिटवाने और हड्डी चूर-चूर करने का यह पूरा विवाद बक्सर से आरजेडी के लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह के एक बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुआ है। सुधाकर सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि वह यहां 5 साल तक रहेंगे और विधायक किसी सांसद के सामने कुछ नहीं होता है। उन्होंने आरजेडी के कार्यकर्ताओं से कहा कि 2020 वाली गलती हमको नहीं करनी है, पिछली बार तीन जगह ही लाठी से पिटाई की गई थी इस बार चुनाव में गुंडागर्दी करेंगे तो 300 बूथों पर लाठी से लोग पीटे जाएंगे। उनके इस बयान के वायरल होने के बाद एनडीए सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने भी एक चुनावी जनसभा में उन्हें जवाब दिया।
जन सुराज ने क्यों स्कूल बैग को चुनाव चिन्ह चुना, प्रशांत किशोर ने बताई ये वजह
…अंगुली उठाई तो अंगुली काट देंगे
संतोष सिंह ने कहा कि जो भी लाठी लेकर आएगा उसकी एक भी हड्डी नहीं बचेगी और एक-एक हड्डी चूर-चूर कर देंगे। संतोष सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का जमाना चला गया है और हमें डरने की जरूरत नहीं है। संतोष सिंह ने कहा कि हम लोग भी लाठी लेकर खड़े हैं, अगर किसी भी कार्यकर्ता पर हाथ उठाया तो हाथ तोड़ दिया जाएगा और अंगुली उठाई तो अंगुली काट देंगे।
कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?
बताना होगा कि रामगढ़ सीट से आरजेडी ने अजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अजीत सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई हैं। बीजेपी ने यहां से अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है।
बेलागंज विधानसभा सीट पर आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह का मुकाबला जेडीयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी से है।
इमामगंज (आरक्षित) सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन की पत्नी दीपा चुनाव लड़ रही हैं। यहां से आरजेडी के उम्मीदवार रोशन मांझी भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।
बिहार उपचुनाव: चार विधानसभा सीटों पर किस-किस में है मुख्य मुकाबला? कुल 38 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
तरारी सीट पर सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार राजू यादव हैं। इस सीट से आरा के वर्तमान सांसद सुदामा प्रसाद लगातार दो बार जीत चुके हैं। राजू यादव के खिलाफ बीजेपी ने विशाल प्रशांत को टिकट दिया है।