बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को राजद नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा में हंगामा हो गया और लोगों के बीच जमकर कुर्सियां चली। खास बात ये रही की जिस वक्त मंच के नीचे भीड़ में लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे थे और अराजकता का माहौल था, उस वक्त तेजस्वी यादव मंच पर ही बैठे हुए थे। बता दें कि तेजस्वी यादव सिमरी बख्तियारपुर में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनावों के लिए राजद उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए थे।
खबर के अनुसार, तेजस्वी यादव सिमरी बख्तियारपुर से राजद उम्मीदवार जफर आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक मंच पर तेजस्वी यादव को माला पहनाना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया और मंच से नीचे उतार दिया। इस बात से युवक इतना नाराज हो गया कि उसने कुर्सियां उठाकर फेंकना शुरु कर दिया। इस पर सभा में मौजूद लोगों ने भी उस पर कुर्सियां फेंकना शुरु कर दिया और हंगामा गया।
हंगामे के दौरान पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते रहे और मंच से सभा में शांति बनाए रखने की अपील की जाती रही। वहीं तेजस्वी यादव मंच से इस पूरे हंगामे को देखते रहे। बता दें कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार जफर आलम का सामना एनडीए उम्मीदवार अरुण यादव से है।
बिहार के सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा में जमकर कुर्सियां चलीं दरअसल एक युवक उन्हें माला पहनना चाहता था जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे मंच से नीचे उतार दिया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया ।यहाँ पर 21 तारीख़ को उपचुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे । pic.twitter.com/Hbi35aAzBn
— manish (@manishndtv) October 13, 2019
बता दें कि बिहार में आगामी 21 अक्टूबर को एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण हो रहा है। वहीं नाथनगर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और बेलहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव यहां के विधायकों के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के चलते हो रहे हैं।