बिहार में नीतीश कुमार की ओर से शुरू हुए सियासी उठापटक से कई दलों के नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है। नए हालात में नीतीश कुमार के बीजेपी खेमे में जाने की संभावना पर आरजेडी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ी चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इतनी आसानी से सरकार नहीं गिराने देगा। उन्होंने यह भी कहा, “हम दोबारा सरकार भी नहीं बनने देंगे।” फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस पूरे मामले पर अपनी रणनीति बनाने के लिए शनिवार को दोपहर एक बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पार्टी की विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें कोई बड़ा फैसला होने की संभावना है।
लालू प्रसाद के फोन को नहीं उठाए सीएम नीतीश कुमार
नीतीश के पाला बदलने की संभावना से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव गुस्से में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने के लिए शुक्रवार को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी इस पर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा, “कल नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा, लेकिन अभी तक नहीं समय मिला है। हमने नीतीश को हड़काया भी, कहा कि क्या बात है, मेरे लिये समय नहीं है।” उन्होंने पूछा कि आखिर नीतीश कुमार इतिहास में किस तरह से अपना नाम दर्ज करवाएंगे।
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा ने मीडिया से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार इन अफवाहों के बीच स्थिति स्पष्ट करेंगे कि क्या वह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापस जाने की योजना बना रहे हैं। झा की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राज्य में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘हमारे नेता महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री आवास में हैं। भ्रम की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर कुछ लोग अभी भी भ्रम में हैं तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।’’
दिल्ली में पत्रकारों द्वारा बीजेपी के रुख के बारे में पूछे जाने पर सुशील मोदी ने कहा, ‘‘जहां तक जेडीयू या नीतीश कुमार का सवाल है, राजनीति में दरवाजा हमेशा बंद नहीं रहता, जो दरवाजा बंद रहता है, आवश्यकता पड़ने पर खुल भी सकता है। लेकिन वे खुलेंगे या नहीं, यह हमारे केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है।’’