बिहार में चुनाव लड़ रहे महागठबंधन (जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी) के नेता शुक्रवार को अमित शाह की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे। शाह ने गुरुवार को एक सभा में कहा था कि अगर गलती से बिहार में भाजपा हार गई तो पाकिस्‍तान में पटाखे फूटेंगे। चुनाव आयुक्‍त से मिलने के बाद जेडीयू नेता केसी त्‍यागी ने कहा कि यह बयान बिहार के दलितों और पिछड़ों का अपमान है। शाह के बयानों से तनाव बढ़ रहा है। लिहाजा उन्‍हें प्रचार करने से रोका जाना जरूरी है।

कांग्रेस ने शाह के बयान पर कहा कि यह इस बात का संकेत है कि भाजपा को अपनी हार का डर सताने लगा है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा- मैं निश्चित तौर पर कहा सकता हूं कि हम भाजपा को हराने जा रहे हैं। शाह के जिस बयान पर विवाद हुआ है, वह उन्‍होंने गुरुवार को रक्‍सौल में एक चुनावी सभा में दिया था।