बिहार चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। इसे लेकर राज्य में सियासत गरम हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चुनावी अभीयन की शुरुआत कर दी है। सोमवार को नीतीश वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उनपर हमला बोला है।
लालू ने एक कार्टून शेयर करते हुए नीतीश की वर्चुअल रैली पर हमला बोला है। लालू ने लिखा “15 वर्षों में क्या-क्या काम किया दिखाओ वर्चुअल-फ़र्चुअल नहीं ऐक्चूअल में बताओ।” इसी के साथ लालू ने एक कार्टून शेयर किया है जिसमें नीतीश कुमार को चुनावी चूर्ण बांटते हुए दिखाया गया है। कार्टून में नीतीश के पीछे एक पीछे बोर्ड में लिखा है “नीतीश का प्रसिद्ध चुनावी चूर्ण।” वहीं ऊपर लिखा हुआ है “15 सालों से दे रहा हूं, कभी कोई कम्पलेन आया है क्या?”
लालू के इस ट्वीट पर लोग मज़ेदार कमैंट्स कर रहे हैं। कमलेश नाम के एक यूजर ने लिखा “ना जुमलों के सरदार से, ना ही रंग बदलने वाले किरदार से, बदलेगा बिहार, भाई तेजस्वी के अवतार से।” एक ने लिखा “अरे चाचा आपको सिर्फ घोटाला दिखाई देगा विकास थोड़े ही दिखता है। आपने बिहार को बर्बाद कर दिया था जब नीतीश कुमार जी आय तब देखिए कैसे विकसित बिहार बना आँखों पर से चश्मा हटा लीजिए सब दिखाई देगा।”
एक अन्य यूजर ने लिखा “नीतीश जी वर्चुअल रैली की जितनी फिक्र है उतनी फिक्र बाढ़ रिलीफ, रेप रोकने, मर्डर रोकने में क्यों नहीं रहती। बिहार रैली से नहीं बेहतर राजनीतिक शैली से चलेगा। अपना नाटक बंद कीजिए।”
इससे पहले भी लालू ने नीतीश को घेरते हुए उन्हें बिहार पर बोझ बताया था। लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा था “ये बात तो पक्की है, ये जो बिहार पर भार है, नीतीशे कुमार है।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल में क्राइम और घोटाले की लंबी लिस्ट भी पोस्ट की थी।
15 वर्षों में क्या-क्या काम किया दिखाओ
वर्चुअल-फ़र्चुअल नहीं ऐक्चूअल में बताओ #BiharRejectsNitish pic.twitter.com/F7qhX9pH0Q— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 7, 2020
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि 15 साल तो पूरा हो गया, फिर भी बिहार बदहाल है। उन्होंने लिखा पुल बांध लगातार टूटते रहते हैं, घोटाले लगातार हो रहे हैं। हत्या, लूट, डकैती की खबरों से रोज अखबार भरा रहता है। सिर्फ प्रचार में कहने को सुशासन की सरकार है। शिक्षा बदहाल है, किसान बेहाल हैं, महिलाओं पर हो रहा अत्याचार है, छात्र लाचार है, प्रवासियों को ठिकाना नहीं है, गरीब पर महंगाई की मार है और नीतीश फिर भी कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है।
बता दें जेडीयू ने कोरोना काल में होने वाले चुनाव में लोगों तक पहुंचने के लिए ‘जेडीयू लाइव’ नाम का पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल की शुरुआत सांसद और जेडीयू के नेता ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संजय झा व विजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से की है।
