हालांकि भारत के युवा ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच झोली में डाल दी। इस शृंखला के दौरान कई रेकॉर्ड बने। नजर दौड़ाते हैं इन आकड़ों पर…
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में भारतीय स्पिनर आस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाजों पर भारी पड़े। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 26.95 के औसत से कुल 23 विकेट चटकाए। विपक्षी टीम के नाथन लियोन और लाबुशेन ने 59.11 के औसत से कुल मिलाकर महज नौ विकेट ही हासिल किए। वहीं धीमी बल्लेबाजी के लिए जिस चेतेश्वर पुजारा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने टैस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 1132 गेंदों का सामना करते हुए 828 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत ने विदेशी दौरों पर बढ़िया बल्लेबाजी की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टैस्ट शृंखला जीत में भी उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया। पंत के टैस्ट में पदार्पण के बाद से 140 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार की गेंदों पर बल्लेबाजी औसत 146 का है। वहीं उनके बाद उस्मान ख्वाजा हैं जिनका औसत करीब 131 का है। स्टीव स्मिथ ने इसी रफ्तार से गंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ 65 के औसत से रन बनाए हैं।
एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 गेंद खेलकर सबसे कम रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में हनुमा विहारी सबसे आगे हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के इस दौरे पर 100 गेंद खेलकर महज छह रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा का नंबर उनके बाद है जिन्होंने 100 गेंद में 11 रन बनाए। राहुल द्रविड़ 2004 में 16 और 2007 में 16 रन बनाए थे। वर्तमान दौरे पर पुजारा एक बार 16 रन बना चुके हैं।
भारतीय द्वारा गाबा में बेहतरीन गेंदबाजी स्पैल डालने के मामले में मोहम्मद सिराज ने चौथा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने 73 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं एक और युवा शार्दुल ठाकुर 61 रन देकर चार विकेट हासिल करने के बाद इस सूची में छठे स्थान पर हैं। सूची में पहला स्थान ईरापल्ली प्रसन्ना का है जिन्होंने जनवरी 1978 में 104 रन खर्च कर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
इसके बाद दूसरे स्थान पर बिशन सिंह बेदी हैं जिन्होंने 1977 में 55 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे। तीसरे स्थान पर मदन लाल हैं जिन्होंने इसी मैच में 72 रन खर्च कर पांच बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाई थीं। सूची में जहीर खान पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने दिसंबर 2003 में 95 रन खर्च कर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।