अडानी ग्रुप इन दिनों काफी तेजी से कारोबार जगत में आगे बढ़ रहा था लेकिन फिर कुछ वजहों से धक्का लगना शुरू हो गया। फिजी की तीन कंपनियों को लेकर संदेह के घेरे में आने के बाद भी अडानी ग्रुप को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। अब मुकेश अंबानी भी गौतम अडानी के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं। अब पेट्रोकेमिकल्स ज़ार ने अगले तीन साल में क्लीन पावर और फ्यूल के क्षेत्र में 750 अरब रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इससे देश के दो बड़े रईसों की सीधी टक्कर हो सकती है।

भारत के सबसे ताकतवर कारोबारी के लिए यह कोई बहुत बड़ा सौदा नहीं है। अडानी ग्रुप पहले से ही इस क्षेत्र में है। हालांकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि अंबानी और अडानी में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हो। टेलिकॉम और रीटेल सेक्टर में रिलायंस ने अपने झंडे गाड़ दिये और अब सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भारी-भारकम निवेश का ब्लू प्रिंट तैयार है। कंपनी जामनगर में 5 हजार एकड़ ज़मीन में ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनाने वाली है।

Tata और अमेजन से भी निपटने की तैयारी कर रहा है रिलायंस, जानें क्या है प्लान

इस क्षेत्र में उतरते ही रिलायंस का मुकाबला अडानी ग्रीन एनर्जी और गोल्मैन सैक्स के निवेश वाली रीन्यू पावर से होना है। अगर मार्केट कैप की बात करें तो अडानी की सबसे बड़ी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ही है। ऐसे में यह और भी चिंता वाली बात है। अगर रिकॉर्ड देखें तो अंबानी के 4 जी सेक्टर में कदम रखने के बाद कई बड़े प्लेयर मार्केट से बाहर हो गए। वहीं केवल चार साल में डिजिटल स्टार्टअप में 42 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए। अगर इसी आक्रामक रवैये से सोलर एनर्जी में भी रिलायंस काम करेगा तो बाकी कंपनियों को सोचने की ज़रूरत पड़ जाएगी।

इस साल की शुरुआत में एशिया के अमीर व्यक्तियों में मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडानी का नाम था। अडानी 2030 तक दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूसर बनने का सपना संयोए हुए हैं। अब तक अंबानी डेटा ड्रिवेन कंज्यूमर जैसे कि रीटेल और टेलिकॉम के क्षेत्र में ध्यान लगाए हुए थे। वहीं अडानी का ध्यान इन्फ्रास्ट्रक्चर और यूटिलिटी पर था। अब दोनों ही उद्योगपति क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में आमने-सामने आने वाले हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी 81.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में पहले नंबर पर हैं। गौतम अडानी एशिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनका नेटवर्थ 64.5 अरब डॉलर है। इस साल अडानी की नेटवर्थ 30.7 अरब डॉलर बढ़ गई है जबकि अंबानी की नेटवर्थ में 5.16 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।