CM Rekha Gupta News: दिल्ली के कई ऐसे रेस्टोरेंट्स सामने आए हैं जहां लोगों को शराब तो सर्व की जा रही हैं, लेकिन उनके पास लिकर लाइसेंस ही नहीं है। इसी वजह से दिल्ली सरकार के एक्साइस डिपार्टमेंट ने कई रेस्टोरेंट्स की सरप्राइज चेकिंग की थी, उसमें पाया गया कि बिना लिकर लाइसेंस के कई आउटलेट शराब सर्व कर रहे हैं। इससे दिल्ली सरकार को राजस्व का तो भारी नुकसान हो ही रहा है, इसके साथ-साथ नियम भी टूट रहे हैं।
पिछले महीने 40 जगह रेड
अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने ही एक्साइस डिपार्टमेंट ने 40 जगहों पर रेड मारी थी, उस रेड में पाया गया था कि 24 रेस्टोरेंट ऐसे रहे जिन्होंने धड़ल्ले से शराब परोसी, लेकिन एक बार भी लिकर लाइसेंस लेने की जहमत नहीं दिखाई। अब इन्हीं रेस्टोरेंट्स के खिलाफ एक्शन की तैयारी है, FIR दर्ज हो चुकी है और मांग की गई है कि इनके लाइसेंस रद्द किए जाए।
CM रेखा लाने वाली हैं नई योजना
वैसे कुछ समय पहले सीएम रेखा गुप्ता ने भी इस मामले में सख्त तेवर दिखाए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगेगी और राजस्व वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व की कोई भी हानि नहीं होने दी जाएगी। हमारी सरकार पारदर्शी और प्रभावी आबकारी नीति के लिए प्रतिबद्ध है।
CAG रिपोर्ट में क्या खुलासा?
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने जब से दिल्ली में अपनी सरकार बनाई है, सीएजी की कई रिपोर्ट विधानसभा पटल में रखी गई हैं। उसी कड़ी में पिछली सरकार की आपकारी नीति को लेकर दावा हुआ कि उस वजह से दिल्ली को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आम आदमी पार्टी इसे जरूर खारिज करती है, लेकिन बीजेपी चुनाव के दौरान भी हमलावर थी और अभी भी हमलावर दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट