RBI New Governor Sanjay Malhotra: RBI के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा बनने जा रहे हैं, वे 11 दिसंबर से अपना पद संभाल लेंगे। वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है, ऐसे में नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा के नाम पर मुहर लगाई गई है। 10 दिसंबर को वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

कौन हैं संजय मल्होत्रा- Who is Sanjay Malhotra

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में ही संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने आरबीआई गवर्नर के लिए नामांकित कर दिया था। वे अभी तक डिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। नवंबर 2020 में वे आरईसी के चेयरमैन और एमडी बनाए गए थे। कुछ समय तक ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में भी वे काम कर चुके हैं।

11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

अब संजय मल्होत्रा को राजस्व सजिव रहते हुए अपने बेहततीन योगदान के लिए भी जाना जाता है। यह जानना जरूरी है कि जब दिसंबर 2022 में वे राजस्व सचिव बने थे, तब प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों करों के लिए जो नीति बनाई गई थी, उसमें उनकी अहम भूमिका रही। कर संग्रह में जो निर्णायक बढ़ावा देखने को मिला था, उसका काफी श्रेय भी उनको गया।

कैसा रहा है संजय मल्होत्रा का काम?

शक्तिकांत दास के कार्यकाल की बात करें तो उन्होंने पूरे 6 सालों तक आरबीआई गवर्नर के पद को संभाला है। जब उर्जित पटेल ने अचानक से अपने पद से इस्तीफा दिया था, उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी। लेकिन जानकार मानते हैं कि कोविड के समय और उसके बाद महंगाई को काबू में रखने के लिए जिस तरह से शक्तिकांत दास ने सक्रिय भूमिका निभाई थी, उसकी तारीफ बनती है। अब संजय मल्होत्रा उनके काम को आगे बढ़ाने जा रहे हैं, उनका कार्यकाल तीन साल का रहने वाला है।

वैसे शक्तिकांत दास का कार्यकाल तो समाप्त हो ही रहा है, उनकी सेहत भी ज्यादा उनका साथ नहीं दे रही। कुछ दिन पहले ही उन्हें अचानक से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें