रामदास अठावले की पार्टी Republican Party of India यानी RPI अब खुलकर अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में आ गई है। पार्टी के कुछ पोस्टरों में अब अभिनेत्री कंगना रनौत भी नजर आ रही हैं। आरपीआई का जो नया पोस्टर नजर आ रहा है उसमें कंगना रनौत रामदास अठावले के सामने हाथ जोड़ कर खड़ी हैं और उसमें लिखा गया है कि ‘कंगना तुम मत डरो, आर पी आई तुम्हारे साथ है।’
इस पोस्टर में रामदास अठावले के अलावा पार्टी के अन्य नेता भी नजर आ रहे हैं। इधर इस पोस्टर को लेकर गुजरात जिला प्रमुख ने न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत में कहा कि ‘इस तरह के पोस्टर्स पूरे राज्य में लगाए जाएंगे। इसके जरिए हम दिखाना चाहते हैं कि हम कंगना रनौत को सपोर्ट कर रहे हैं। हम वडोदरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के लिए तैयार हैं।’
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और बॉलिवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच जारी घमासान के बीच केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के चीफ रामदास आठवले ने कंगना से कुछ दिनों पहले मुलाकात की। आठवले ने कंगना को सुरक्षा का वादा करते हुए कहा था कि अगर वह राजनीति में आना चाहती हैं तो बीजेपी और RPI उनका स्वागत करेगी।
इस मुलाकात के बाद अठावले ने कहा था कि ‘कंगना ने कहा है कि उन्हें राजनीति में रुचि नहीं है लेकिन समाज में एकता बनाने में रुचि है। अपनी अगली फिल्म में वह दलित की भूमिका निभा रही हैं और साथ ही जाति व्यवस्था के खात्मे की भी बात की।’