किसानों का प्रदर्शन सड़क पर जारी है। किसान नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद भी किया था। इसी मुद्दे पर ‘Republic Tv’ पर डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि ‘पप्पू जी ट्रैक्टर पर सोफा लगाते हैं।’ शो के दौरान संबित पात्रा ने शो में मौजूद दूसरे पैनलिस्ट से कहा कि ‘इन लोगों का बस चले तो इस देश में कोई भी बदलाव ना आए…इनका बस चलता तो राम मंदिर भी नहीं बनता..इनकी चलती तो सीएए का कानून भी नहीं बनता..इनलोगों का बस चलता तो आर्टिकल 370 भी नहीं हटता…इनका बस चलता तो बैकरप्सी कानून और सर्जिकट स्ट्राइक भी नहीं होता।’
इसपर अर्णब गोस्वामी ने बीच में टोकते हुए कहा कि यह आंदोलन इसलिए फेल हो गया क्योंकि देश की जनता नेताओं की चाल समझ चुकी है। इसपर संबित पात्रा ने पूछा कि वैसे अर्णब जी पप्पू जी कहां चले गये?…वो कहां चले गये बीच में से निकल कर…मैंने पप्पू जी से सवाल पूछा था..बीच डिबेट में छोड़ कर पप्पू जी चले गए..पप्पू जी से मैने पूछा था कि आपने अपने 2019 के मैनिफेस्टो में क्यों लिखा था कि हम एपीएमसी हम हटा देंगे…बुलाइए पप्पू जी को जवाब दें पप्पू जी…मैं पप्पू जी से सवाल पूछ रहा हूं…पप्पू जी को कुछ भी समझ नहीं है किसानी के बारे में…
पप्पू जी को पता हीं नही है कि आलू जमीन के नीचे होता है…जिनको ये भी नहीं मालूम की आलू कहां होता है वो क्या डिबेट करेंगे किसानी के बारे में..कुछ नहीं पता है उनको..ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर चलते हैं। इसपर पैनलिस्ट ने स्मृति इरानी का नाम लिया तो संबित पात्रा ने कहा कि ईरानी जी तो पप्पू जी को हरा कर आई हैं उनके बारे में कुछ मत कहिए।

