हाथरस गैंगरेप मामलें में प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस नेता प्रिया जयंत ने रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा है की रिपोर्टर ने उन्हें चेहरे पर माइक से मारा है जिस वजह से उन्हें चोट भी आई है। प्रिया जयंत का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें महिला इकाई की नेता प्रिया जयंत ने आरोप लगाया है कि रिपब्लिक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने उन्हें माइक से मारा है। इस विडियो में उनके होंठ से खून भी बह रहा है। सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल हो रहा है और लोग रिपब्लिक टीवी की खिंचाई कर रहे हैं।
Our office bearer Priya Jayant beaten up and injured by Modi Govt’s pet @republic channel’s journalist!
Shame on Godi Media!! pic.twitter.com/cN9jcjmBRw
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) October 3, 2020
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के इस ट्वीट में सिर्फ रिपोर्टर के खिलाफ शिकायत नहीं है बल्कि इस ट्वीट में मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की गई है। ट्वीट में लिखा गया -” हमारी पदाधिकारी प्रिया जयंत को मोदी सरकार के पालतू @republic चैनल के पत्रकार ने पीटा और घायल कर दिया।”
ट्वीट किये गए वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे ही यह निंदनीय घटना हुई , वहां मौजूद महिलाओं ने मोदी सरकार और रिपब्लिक टीवी के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए।
