‘Republic TV’ पर एक डिबेट शो के दौरान एंकर अर्णब गोस्वामी ने कहा कि ‘आज हमें और देश के लोगों को यह प्रण लेना होगा कि इस टुकड़े-टुकड़े गैंग को हराएंगे। इसपर शो में मौजूद एक पैनलिस्ट ने अर्णब को टोकते हुए कह दिया कि यह गैंग आपने बनाया है। हालांकि पैनलिस्ट की बात को अनसुना करते हुए अर्णब गोस्वामी अपनी बात रखते रहे। उन्होंने कहा कि ये लोग रिपब्लिक भारत के पीछे पड़े हुए हैं क्योंकि हमने इनको खत्म कर दिया है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग भोले-भाले लोगों को गुमराह ना करें इसके लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे।
इसपर पैनलिस्ट ने कहा कि ‘आज मैं चुप नहीं रहूंगा। आपने बनाया है टुकड़े-टुकड़े गैंग, किसी और ने नहीं बनाया है।’ इसपर अर्णब गोस्वामी ने कहा कि ‘भारत के इतिहास में यह नाम (टुकड़े-टुकड़े गैंग) पहली बार तो हमने दिया है। सबसे पहले मैंने कहा टुकड़े-टुकड़े गैंग, और कहूंगा। मैंने बनाया नहीं है, नाम दिया है…नामांकन किया है…मैंने टुकड़े-टुकड़े गैंग का नाम दिया। तब से जहां जाते हैं आप लोग, दूसरे लोग आपको देख कर बोलते होंगे कि अरे वो गया टुकड़े-टुकड़े गैंग, अरे इधर गया टुकड़े-टुकड़े गैंग।’
इसपर पैनलिस्ट ने कहा कि आपकी वजह से एयरपोर्ट पर मुझे टुकड़े-टुकड़े गैंग बोला गया। इतना सुनते ही अर्णब गोस्वामी ने कहा कि ‘बुरा लगता होगा आपको हम क्या करें।’ पैनलिस्ट ने कहा कि आपने ऐसा बनाया है जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर मुझे टुकड़े-टुकड़े गैंग बोला गया है। तब अर्णब गोस्वामी ने कहा कि ‘तो मैं क्या करूं लोगों को ऐसा लगता है तो। आप उनलोगों को एयरपोर्ट पर पूछिए कि आप मुझे टुकड़े-टुकड़े गैंग क्यों कहते हो…ये बड़ी बात नहीं है कि लोग आपको कहते हैं…बड़ी बात यह है कि आपको क्यों कहते हैं। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग बनना बंद करो तो लोग कहना भी बंद कर देंगे।’
इससे पहले शो के शुरुआत में अर्णब गोस्वामी ने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘साल 2020 को जिन्होंने बर्बाद किया उन्हें हम 2021 को तबाह नहीं करने देंगे। ये जहरीले लोग हैं और हिंसा फैलाने की जगह ढूंढते रहते हैं।
ये लोग पूरे देश में फैले हैं और आंदोलनों की ताक में रहते हैं। ये अंसतोष को और भड़काने की फिराक में रहते हैं ताकि देश में आग लगे और ये लोग इस आग में रोटी सेंकने की कोशिश करते हैं।’