पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है। इसको लेकर रिपब्लिक भारत के शो पूछता है भारत में चर्चा हो रही थी। इस दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता डॉ. अजय आलोक राजनीतिक विश्लेषक मोहम्मद तौसीफ रहमान से भिड़ गए और उनपर चिल्लाने लगे।

जेडीयू नेता ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर इस देश में सच में हिन्दू मुसलमान पर चुनाव हो जाए तो विपक्ष एक भी सीट नहीं जीत पाएगा। राजनीतिक विश्लेषक मोहम्मद तौसीफ रहमान से जेडीयू नेता ने कहा “ममता बनर्जी के लिए युपी और बिहार के लोग गुंडे है, और जो बांग्लादेश से आ रहे हैं क्या वह मेहमान हैं? एक अजीब माहौल बनाया जा रहा है। बीजेपी विकास की बात कर रही है और आप हिन्दू मुस्लिम कर रहे हैं।”

अजय आलोक ने कहा “सच्चाई यह है कि देश में अगर हिंदु मुसलमान पर चुनाव हो गया और बीजेपी हिंदुओं की हमदर्द निकाल गई तो आपकी 25 सीट भी नहीं आएगी आपकी। क्या हिन्दी मुस्लिम लगा रखा है। ममता घुसपैठियों की मदद करती है यह साबित हो चुका है।”

इसपर मोहम्मद तौसीफ रहमान ने कहा “आप कहा रहते हैं? बंगाल के राज्यपाल हैं आप? बंगाल में आप रहते हैं या मैं रेहता हूँ? जब लोकसभा में इन्हीं घुसपैठियों ने भाजपा को वोट दिया था तब आप कहा थे? क्यों घुसपैठियों से वोट की भीख मांग रहे थे। घुसपैठिये हैं तो वोट वापस करो।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने रविवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी 6 चरणों के चुनाव होने बाकी हैं। उससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं। क्या वह ‘भगवान’ या ‘महामानव’ हैं? ममता ने आईएसएफ चीफ अब्बास सिद्दीकी का नाम लिए बिना आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक मतों में सेंध लगाने के लिए उन्हें रुपये दे रही है।