पाकिस्‍तान में सीनेट के चुनाव में इमरान खान की पार्टी को करारा झटका लगा है। वे सीनेट में अपने वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की शिकस्त को रोक नहीं पाए। इसको लेकर टीवी न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के शो ‘पूछता है भारत’ में चर्चा हो रही थी। इस शो के गेस्ट एंकर रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य थे। शो के दौरान गौरव आर्य पाकिस्तानी पैनलिस्ट पर नाराज़ हो गए। गौरव आर्य ने बताया कि इमरान खान की पार्टी इस्लामाबाद में क्यों चुनाव हारी।

शो के दौरान एंकर ने कहा “इस्लामाबाद से इमरान खान हारे हैं चुनाव क्योंकि वोट उनके नाम पर मिले थे। इमरान ने कहा था जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उन्हें पेड़ से टांग दूंगा, नया पाकिस्तान बनाऊँगा। पता नहीं कौन-कौन सा चूरन पूरी कौम को खिलाया है और अब चुनाव हार गए हैं। मैंने अपने कुछ पाकिस्तानी दोस्तों से बात कि उन्होने बताया कि जब से आर्मी जीव कमर जावेद बाजवा को तीन साल का एक्स्टेंसन मिला है। कोर कमांडर नाखुश हैं और वो लोग इसमें गेम खेल रहे हैं।”

इसपर मेजर गौरव आर्य को जवाब देते हुए पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा “यकीन कीजिये आपको दोस्त बदलने की ज़रूरत है।” इसपर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा “पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वहां के आवाम के बारे में कोई नहीं सोचता।

इमरान खान सरकार के वित्त मंत्री हफीज शेख को सीनेट चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से विपक्ष इमरान खान के इस्तीफे की मांग कर रहा है। वर्तमान सीनेट अध्यक्ष साजिद संजरानी फिर से सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में संसद के ऊपरी सदन की अध्यक्षता के लिए नामित किए गए हैं।

सीनेट सीटों पर चुनाव के परिणाम के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान के पास सम्मान है तो उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए । इमरान खान को आज अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए। क्योंकि उनसे इस्तीफे की मांग ने केवल विपक्ष कर रहा है बल्कि यह अब सरकार के सदस्यों की भी मांग बन गई है। पीपीपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि गिलानी की जीत पाकिस्तान में मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर लोगों की भावनी को बताती है।