तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को किसानों द्वारा निकली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान लाला किले पर हुई हिंसा हुई थी। इसके लिए पुलिस ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने हिंसा में शामिल चार अन्य लोगों पर 50-50 हजार का इनाम रखा है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। एसआईटी टीम में तीन अन्य डीसीपी जॉय तुर्की, भीषण सिंह और मोनिका भारद्वाज भी शामिल है। दिल्ली पुलिस की ओर से जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
दीप सिद्धू पर आरोप है कि उसने गणतंत्र दिवस के दिन प्रदर्शनकारियों को लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के लिए उकसाया, इसी दौरान लाल किले में हिंसा और तोड़फोड़ भी हुई थी। हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू फरार है और दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है। हालांकि, इस सबके बीच दीप सिद्धू लगातार फेसबुक पर अपने वीडियो पोस्ट करता आया है जिसमें उसने सफाई दी है।
रविवार को फेसबुक पेज पर लाइव होकर अभिनेता दीप सिद्धू ने भावुक होते हुए अपना दुःखड़ा रोया था। इस दौरान दीप सिद्धू ने कहा कि पंजाबियों ने उन्हें अच्छा सिला दिया। पंजाबियों से अच्छे तो बिहारी हैं जिन्होंने उन्हें इस मुसीबत की घड़ी में सहारा दिया। दीप सिद्धू ने कहा कि लाल किले पर खाली डंडे में निशान साहिब का झंडा लगाया। उस समय अगर सभी ने एक सुर में होकर सरकार को जगाने का प्रयास किया होता तो शायद अच्छा होता। मगर उन्हें गद्दार बना दिया गया। कुछ लोगों ने बातें बना दी और सभी ने मान ली।
इस मामले में क्राइम ब्रांच की 13 टीमें जांच कर रही हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा हुड़दंगियों की पहचान कर ली है। हिंसा के बाद अब तक 14 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं. पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है। साथ ही दावा भी कर रही है कि कसूरवारों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा।