कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इस बार पुरुषों की सीआरपीएफ यूनिट की कमान एक महिला अफसर को सौंपी गई है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली सिमरन बाला इस बार 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी की कमान संभालेंगी। भारत के अर्धसैनिक बलों में लैंगिक समानता की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

26 साल की सहायक कमांडेंट सिमरन बाला 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रचने जा रही हैं। 76वीं रिपब्लिक डे परेड के मौके पर सिमरन बाला 140 से अधिक सीआरपीएफ पुरुषकर्मियों की कमान संभालेंगी। आइए जानते हैं कौन हैं सिमरन बाला, उनके फैमिली बैकग्राउंड से लेकर शिक्षा तक सबके बारे में।

सिमरन अपने परिवार से फोर्स में जाने वाली तीसरी पीढ़ी की अधिकारी हैं

सिमरन जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती गांव से आती हैं। सिमरन ने सैन्य जीवन को बहुत करीब से देखा है। उनके दादा सूबेदार तीर्थ राम चौधरी आर्मी सप्लाई कोर में थे तो पिता हवलदार विनोद कुमार जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंटरी से सेवानिवृत हुए हैं। सिमरन अपने परिवार से फोर्स में जाने वाली तीसरी पीढ़ी की अधिकारी हैं। वह अपने क्षेत्र से सीआरपीएफ में अधिकारी के रूप में शामिल होने वाली शुरुआती महिला अधिकारियों में शामिल हैं। वह अपने जिले की पहली महिला हैं जिन्होंने सीआरपीएफ अफसर का पदभार संभाला है। सिमरन बाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भले ही उनका बचपन पाकिस्तान की ओर से चलने वाली के दहशत में बीता हो लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर पुलिस की कैसी है तैयारी?

सिमरन बाला की पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में हुई थी

पढ़ाई की बात करें तो सिमरन बाला ने जम्मू के गांधी नगर स्थित सरकारी महिला कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने साल 2023 में UPSC केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (CAPF) दी थी। इस परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 82 आयी, जिसके बाद ही वह CRPF में शामिल हुईं। सीआरपीएफ में चयन के बाद सिमरन बाला ने गुरुग्राम स्थित सीआरपीएफ अकादमी में बुनियादी और पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त किया। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बेस्ट ऑफिसर और जन व्याख्यान विषय में पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अप्रैल 2025 में उन्हें सीआरपीएफ में शामिल किया गया। सिमरन बाला की पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में बस्तरिया बटालियन में हुई थी। इस दौरान ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

गणतंत्र दिवस परेड इंडिया गेट के रास्ते लाल किले की ओर बढ़ती है

26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड रायसीना हिल से कर्तव्य पथ होते हुए इंडिया गेट के रास्ते लाल किले की ओर बढ़ती है। 76वें रिपब्लिक डे परेड के मौके पर सीआरपीएफ और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की महिला डेयर डेविल्स की एक संयुक्त टीम भी परेड में शामिल होगी। यह टीम एनफील्ड बुलेट बाइक चलाएगी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का पैदल दस्ता और बैंड टीम रिपब्लिक डे परेड में शामिल होगी। वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऊंट सवार टुकड़ी और बैंड टीम परेड में मौजूद रहेगी।

पढ़ें- प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश