भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के जश्न के समापन पर राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सुरक्षा बेड़े में तैनात घोड़े विराट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुलारते नजर आये। बता दें कि यह घोड़ा राष्ट्रपति के सुरक्षा बेड़े में पिछले 13 सालों से तैनात रहा। जोकि आज से रिटायर हो गया।

बता दें कि पिछले 13 सालों से गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनते आ रहे घोड़े विराट को शानदार तरीके से विदा किया गया। परेड शो में विराट के पहुंचने पर पीएम मोदी भी उसे दुलारने से खुद को रोक नहीं पाये। विराट को पीएम मोदी ने प्यार से सहलाया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उसे सहलाते दिखे। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी विराट की गर्दन पर प्यार से हाथ फेरते नजर आये।

कई बार हो चुका है सम्मानित: बता दें कि ‘विराट’ अपनी योग्यताओं और सेवाओं के चलते कई बार सम्मानित किया जा चुका है। ‘विराट’ राष्ट्रपति के अंगरक्षक परिवार में शामिल रहा है और उसे प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड का चार्जर भी कहा जाता है। सेना दिवस 2022 के मौके पर विराट को चीफ आफ आर्मी स्टाफ कामनडेशन कार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अधिक उम्र में भी किया बेहतर प्रदर्शन: गौरतलब है कि हैनोवेरियन नस्ल के घोड़े विराट को 2003 में अंगरक्षक परिवार का हिस्सा बनाया गया था। परेड के दौरान सबसे भरोसेमंद घोड़े माने जाने वाले विराट ने 2021 में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान काफी उम्र होने के बाद भी असाधारण तरीके से अच्छा प्रदर्शन किया था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के अंगरक्षक भारतीय सेना में सबसे विशिष्ट रेजिमेंट हैं, जिन्हें हजारों की संख्या में कुशलता के आधार पर चुना जाता है।

गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी की टोपी और गमछा चर्चा में: 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आये। वहीं उन्होंने मणिपुर का स्टॉल भी पहना हुआ था। बता दें पीएम ने जो टोपी पहनी हुई थी, उसपर उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित दिखा। गौरतलब है कि केदारनाथ में पूजा करने के दौरान पीएम मोदी ने ब्रह्मकमल फूल ही चढ़ाया था।