गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को दिल्ली के राजपथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने सबका मन मोह लिया। वहीं वायुसेना के कई विमानों ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स द्वारा कई अलग-अलग फॉरमेशन देखने को मिले। इसमें जगुआर, एमआई-17, राफेल, सुखोई और अपाचे हेलीकॉप्टर भी नजर आए।

बता दें कि वायुसेना के विभिन्न फॉरमेशन की बात करें तो इसमें बाज, तिरंगा, विजय, मेघना, एकलव्य और सबसे खास अमृत फॉरमेशन शामिल रहे। इन फॉरमेशन में कई विमान एक साथ आसमान में करतब दिखाते नजर आये। इसके अलावा अंत में 75 एयरक्राफ्ट्स ने मिलकर एक साथ फ्लाई पास्ट किया। आसमान से सुनाई दे रही गर्जना को देख लोग काफी रोमांचित हुए। इस कड़ी में पांच राफेल विमानों ने एक साथ उड़ान भरकर विनाश फॉरमेशन तैयार किया।

अमृत फॉरमेशन: दरअसल आजादी के 75 साल पूरा होने आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। ऐसे में वायुसेना द्वारा भी अमृत फॉरमेशन तैयार किया गया। फ्लाईपास्ट में “अमृत” फॉरमेशन सत्रह जगुआर लड़ाकू विमानों द्वारा 75 संख्या के आकार में तैयार किया गया।

बता दें कि इस साल फ्लाईपास्ट पिछले अवसरों से काफी भव्य रहा। ऐसे में अमृत महोत्सव को दर्शाने के लिए 75 विमानों ने राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी। इस दौरान लड़ाकू जेट विमानों ने आसमान में त्रिशूल की आकृति बनाई। गौरलतब है कि अमृत फॉरमेशन जिसमें 17 जगुआर शामिल हुए थे, इसका नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अविनाश सिंह, गौरव अरजरिया, विंग कमांडर संदीप जैन, ग्रुप कैप्टन एन. पी. वर्मा, विंग कमांडर प्रखर, विंग कमांडर रोहित राय, विंग कमांडर सिद्धार्थ, विंग कमांडर अंकुश तोमर और पवार ने किया।

पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकाली गई परेड में वायु सेना की झांकी में देश की पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट शिवांगी सिंह ने भी भाग लिया। बता दें कि शिवांगी सिंह दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं जो वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनी। पिछले साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली देश की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट थीं।

शिवांगी सिंह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से संबंध रखती हैं। वह 2017 में वायु सेना में शामिल हुई थीं। वे राफेल उड़ाने से पहले वह मिग-21 बाइसन विमान उड़ाती रही हैं। वह पंजाब के अंबाला में स्थित IAF के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं।