ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद जारी है। इस बीच ट्विटर ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से सत्यापन वाला ब्लू टिक हटा दिया था जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक भारत चैनल पर एक शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम ट्विटर छोड़ दें, लेकिन छोड़ क्यों दें, हम पकड़ेंगे टि्वटर को।
संबित पात्रा ने कहा कि आप लोग बार-बार ये कहते हैं कि ट्विटर छोड़ क्यों नहीं देते हैं। क्यों छोड़ दें ट्विटर? हम पकड़ेंगे ट्विटर को, छोड़ क्यों दें? गलती कर रही है पकड़ेंगे और सजा भी देंगे। छोड़ क्यों दें? हम बिल्कुल ट्विटर को पकड़ेंगे और ट्विटर को मानना पड़ेगा कि हिंदुस्तान में इस देश के संविधान को मानना पड़ेगा। संबित पात्रा को बीच में रोकते हुए शो में बैठे हुए वकील मनस्वी थापर ने कहा कि जो हमारे उपराष्ट्रपति का अपमान करेगा उसे चिमटे से भी हम न पकड़ेंगे।
ट्विटर को देश का संविधान को मानना पड़ेगा, अगर कोई गलती करेगा तो उसको कानून के तहत सजा मिलेगी : संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
देखिए ‘पूछता है भारत’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/p36OjYfLHX
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) June 5, 2021
संबित पात्रा ने कहा कि सबकुछ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से ही होगा। एक वकील को समझना चाहिए कि लोकतांत्रिक देश में कानून-कानून खेलना ही पड़ेगा। मामला अदालत में जाएगा ही।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि ट्विटर पर नायडू का निजी अकाउंट लंबे समय से निष्क्रिय था और ट्विटर अल्गोरिद्म ने ब्लू टिक हटा दिया। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि ट्विटर सत्यापन पहचान को बहाल करने की प्रक्रिया में है। उपराष्ट्रपति के इस निजी अकाउंट से पिछले साल 23 जुलाई को आखिरी बार पोस्ट की गयी थी।
अधिकारियों ने बताया कि अकाउंट से ब्लू टिक हटने के बारे में शनिवार सुबह पता चलने के बाद ट्विटर से संपर्क किया गया और इसके बाद ब्लू टिक को बहाल कर दिया गया। ट्विटर ने कहा कि यह अकाउंट जुलाई 2020 से निष्क्रिय था और अब उसे सत्यापित करने वाले ब्लू टिक को बहाल कर दिया गया है। उपराष्ट्रपति ट्वीट करने के लिए आधिकारिक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।