रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान पैनलिस्ट विजय कौशिक ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटैक एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। कोरोना का वायरस मोदी जी की तरह अपना चाल, चरित्र और चेहरा बदलता रहता है। लोगों की जान गई तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? इस पर दूसरे पैनलिस्ट विपिन शर्मा ने कहा कि मुद्दा ये है मोदी विरोध, मोदी नफरत। पहले शब्द सीखा था कि नीतियों को लेकर लकवा मार गया। WHO प्रमुख ने वैक्सीन के लिए भारत और पीएम मोदी की तारीफ की है।
बता दें कि कोविड टीकाकरण के लिए शुक्रवार को दूसरा ड्राई रन होना है। इससे पहले पहला ड्राई रन 2 जनवरी को देशभर में किया गया था। इस ड्राई रन से सरकारों को मालूम चला कि कैसे सबसे अच्छे तरीके से टीका लगाया जा सकता है। शुक्रवार को देखा जाएगा कि CoWIN ऐप कितना असरदार है। ये वैक्सीन से जुड़ा नेटवर्किंग ऐप है। जिसकी मदद से टीकाकरण का काम तेजी से हो सकेगा।
सरकार का कहना है कि कोविड टीकाकरण एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएगा। भारत में Oxford-AstraZeneca की Covishield , जिसे कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने तैयार किया है और Bharat Biotech की Covaxin को इजाजत दी गई है।
इससे पहले सरकार ने कहा था कि वह कई महीनों से टीकाकरण अभियान की तैयारी कर रही है। पहले ड्राई रन में स्वास्थ्यकर्मियों को डमी वैक्सीन लगाई गई थी। CoWIN ऐप की बात की जाए तो ये आधार से जुड़ा है और इसके जरिए एसएमएस भी मिल सकेगा। जिन लोगों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी उनमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी शामिल होंगे।