रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने बीजेपी के राम कदम से पूछा कि आप क्या परमबीर सिंह की बातों पर यकीन करते हैं? इस पर डिबेट के बीच में शिवसेना के किशोर तिवारी बोल पड़े, ‘अर्नब आज आप अच्छी बात कर रहे हो।’ इसका जवाब देते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मुझे आपका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
वहीं, न्यूज़ 24 पर डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के अनुराग भदौरिया ने कहा कि पहले तो परमबीर सिंह ने खुद सचिन वाजे को नियुक्त किया। परमवीर सिंह तब भी नियुक्त थे जब बीजेपी के चीफ मिनिस्टर फडणवीस थे। अनुराग भदौरिया ने कहा कि अगर एक ऑफिसर अपनी ड्यूटी पर रहते हुए आरोप नहीं लगा रहा तो वह ईमानदार नहीं है। डिबेट में शहजाद पूनावाला बोल कि पहले तो परमबीर आपके बड़े करीबी थी एकाएक पराए हो गए। डिबेट में अनुराग भदौरिया ने कहा कि एक आईपीएस अधिकारी ने यूपी में आरोप लगाया था कि पैसे देकर पोस्टिंग हो रही है। तो क्या यूपी में सारे अधिकारियों की पैसा देकर पोस्टिंग हुई है?
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। याचिका में होमगार्ड विभाग में उनका तबादला किए जाने और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के कथित “भ्रष्ट व्यवहार” की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।
दल के रूप में हम किसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। :महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम
देखिए ‘पूछता है भारत’ अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE https://t.co/wE0K3DYJKl pic.twitter.com/zgZFdWNMSE
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 22, 2021
सिंह ने कोर्ट से कहा कि “सबूत नष्ट होने से पहले” जांच की जाए। परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में देशमुख के खिलाफ उन आरोपों को दोहराया जो कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में देशमुख पर लगाए थे।
सिंह ने देशमुख पर पुलिस जांच में हस्तक्षेप करने और भाजपा नेताओं को सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले में फंसाने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा कि देशमुख ने “दुर्भावना” के तहत गृह विभाग में उनका तबादला किया है। याचिकाकर्ता सिंह ने कहा कि अनिल देशमुख ने फरवरी 2021 में अपने आवास पर क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट, मुंबई के सचिन वाजे, एसीपी सोशल सर्विस ब्रांच,के संजय पाटिल सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और निर्देश दिए थे।