ओटीटी (OTT) प्लेटफार्मों पर परोसी जा रही अश्लीलता और अभद्र भाषा के प्रयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी का ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने स्वागत किया। शंकराचार्य ने सरकार से अनुरोध किया है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर सनातन धर्म के खिलाफ भी जो प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है, उस पर भी सरकार एक्शन ले और ऐसे कोई भी विडियो, सीरिज़, फिल्म अगर इन ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए जाएं। हाल ही में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के नागरिकों की भावनाओं और देश की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए अश्लील सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
सरकार से फिल्मों और सीरियल्स में भी गलत सामग्री न परोसने की मांग
शंकराचार्य महाराज स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कदम को सराहनीय बताया, इस कदम को और ताकत देने की आवश्यकता पर जोर दिया। ओटीटी प्लेटफार्म के लिए जल्द ही गाइडलाइन भी जारी करने की मांग की। इस बीच धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए ज्योतिष्मठ के अन्तर्गत काम कर रहा धर्म सेंसर बोर्ड ने भी मांग की है कि कार्रवाई को केवल ओटीटी प्लेटफार्म तक ही सीमित न रखा जाए बल्कि फिल्मों और सीरियल्स पर भी लागू किया जाए।
धर्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश मनचन्दा ने कहा कि, फिल्मों, टेलीवजन और ओटीटी प्लेटफार्म में अश्लील कंटेंट परोसने और धर्म विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने वालों पर कठोरता से कार्रवाई कराने और इस पर रोक लगाने के लिए ही शंकराचार्य जी ने धर्म सेंसर बोर्ड की स्थापना की है।
उन्होंने साफ किया कि ओटीटी प्लेटफार्म पर क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज, अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यही नहीं भारतीय संस्कृति को धूमिल करने के लिए सनातन विरोधी कंटेंट की जैसे होड़ लग गई है जिससे भारतीय युवा पीढ़ी खतरे में हैं। और इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।