रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बृहस्पतिवार को खुले दिल से प्रशंसा की। मुकेश अंबानी ने अमित शाह को ‘असली कर्मयोगी’ और ‘भारत का लौह पुरुष’ बताया। मुकेश अंबानी और केंद्रीय गृह मंत्री गुजरात के गांधी नगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी ने कहा, ‘अमित भाई आप सच्चे कर्मयोगी और सही मायनों में देश के लौह पुरुष हैं। पहले गुजरात और अब भारत आप जैसा नेता पाकर धन्य हो गया है।’ मालूम हो सरदार वल्लभभाई पटेल को देश का लौहपुरुष कहा जाता है।

देश के सुरक्षित हाथों में होने का दावा करते हुए अंबानी ने कहा कि अपनी उम्मीदों की सीमाओं के दायरे में मत बांधें। कभी भी बड़े सपने देखने से मत हिचकिए। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भारत अपार संभावनाएं पैदा करेगा और आपकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करेगा।

गांधीनगर से सांसद अमित शाह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि साल 2014 तक देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के कोई प्रयास नहीं किए गए। शाह ने कहा कि पिछले पांच साल में हमने हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनाने में कामयाब हुए हैं।

इससे पहले अपने संबोधन में मुकेश अंबानी देश की अर्थव्यवस्था को 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का समर्थन किया। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत कार्यक्रम की तस्वीरे अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की।

शाह ने तस्वीरों के साथ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने की जानकारी साझा की। अपने ट्वीट में शाह ने लिखा, ‘जीवन में अपार संभावनाएं हैं और जिसमें हिम्मत होती है वह इन संभावनाओं वे बेहतर करते हैं।’ शाह ने यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे।